एक्स क्रिकेटर की बेटी Bigg Boss 19 में आएगी नजर? लड़के से लड़की बनकर बटोरी सुर्खियां

Bigg Boss 19: पूर्व भारतीय क्रिकेटर की बेटी बिग बॉस 19 का हिस्सा हो सकती है. इन्होंने कुछ समय पहले ही जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन करवाकर सुर्खियां बटोरी थी.

Bigg Boss 19: पूर्व भारतीय क्रिकेटर की बेटी बिग बॉस 19 का हिस्सा हो सकती है. इन्होंने कुछ समय पहले ही जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन करवाकर सुर्खियां बटोरी थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
anaya bangar

anaya bangar Photograph: (Instagram @anayabangar)

Bigg Boss 19: सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19  टीवी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.  24 अगस्त को शो ऑनएयर होने जा रहा है. ऐसे में शो को लेकर कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी का भी नाम ऑफिशियल कंफर्म नहीं किया गया है. इस बीच खबरें आ रही हैं कि  पूर्व भारतीय क्रिकेटर की बेटी भी इस शो का हिस्सा हो सकती है. जिन्होंने कुछ समय पहले ही  जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन करवाकर सुर्खियां बटोरी थी.

कौन है  पूर्व क्रिकेटर की बेटी? 

Advertisment

हम बात कर रहे हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर (Sanjay Bangar) की बेटी अनाया बांगर (Anaya Bangar) की, जो  जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. दरअसल, अनाया का नाम पहले आर्यन था और वो क्रिकेट खेला करते थे. वो सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल के संग क्रिकेट खेल चुके हैं. लेकिन उन्होंने अपनी हार्मोन ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई और अब वो लड़की बन चुके हैं. ऐसे में महिला क्रिकेट नहीं खेल सकती, क्योंकि 2023 में आईसीसी और बीसीसीआई ने महिला टीम में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियो को खेलने पर बैन लगा दिया था. जिसे लेकर अनाया लड़ाई कर रही है. 

बिग बॉस 19 में आएंगी नजर?

इस बीच अनाया बांगर को लेकर खबर आ रही है कि वो बिग बॉस 19 में आ सकती है. कहा जा रहा है कि वो 'बिग बॉस' में एंट्री कर अपने नए सफर की शुरुआत कर सकती हैं. हालांकि अभी तक ना तो मेकर्स और ना अनाया की ओर से इसे लेकर कुछ ऑफिशियल तौर पर नहीं कहा गया है. बता दें, बिग बॉस 19 के लिए अनाया के अलावा जिन कंटेस्टेंट्स के नाम सामने  आ रहे हैं, उनमें अनुपमा फेम गौरव खन्ना, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पायल गेमिंग, अभिनेत्री हुनर हाली गांधी, स्प्लिट्सविला और रोडीज़ कंटेस्टेंट सिवेट तोमर, बिग बॉस मराठी कंटेस्टेंट अरबाज पटेल और स्प्लिट्सविला कंटेस्टेंट खंक वाधवानी का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- KBC 17: 'मैंने लोरियां नहीं, वीर गाथाएं सुनी', रानी लक्ष्मीबाई से है ऑपरेशन सिंदूर की इस ऑफिसर का कनेक्शन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi sanjay bangar sanjay bangar child anaya bangar Anaya Bangar News in Hindi Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 Contestants
Advertisment