'बांद्रा में मिलना मुझसे,' तान्या मित्तल के बदलते रंग सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Tanya Mittal: शो में हमेशा ये दावा करने वाली तान्या कि वो न तो तेज़ बोलती हैं और न ही किसी पर गुस्सा करती हैं, अब वीडियो में उनकी सच्चाई साफ नजर आ रही है.

Tanya Mittal: शो में हमेशा ये दावा करने वाली तान्या कि वो न तो तेज़ बोलती हैं और न ही किसी पर गुस्सा करती हैं, अब वीडियो में उनकी सच्चाई साफ नजर आ रही है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
bigg boss 19 contestant tanya mittal showed her real side video viral

Tanya Mittal Photograph: (Viral Bhayani)

Tanya Mittal: बिग बॉस 19 की शुरुआत से ही चर्चा में रहने वाली तान्या मित्तल अब शो से एलिमिनेट हो चुकी हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद वो ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाईं. शो से बाहर आते ही तान्या पैपराजी के कैमरों का खास ध्यान खींच रही हैं. बाहर तान्या की ऐसी झलक देखने को मिल रही है कि लोग कह रहे हैं, 'तान्या में बिग बॉस के बाद मानो नया एटिट्यूड आ गया हो.' सोशल मीडिया पर तान्या के कई वीडियो वायरल हो रही हैं. शो में हमेशा ये दावा करने वाली तान्या कि वो न तो तेज़ बोलती हैं और न ही किसी पर गुस्सा करती हैं, अब वीडियो में उनकी सच्चाई साफ नजर आ रही है. 

Advertisment

एक वीडियो में तान्या कहती हुई नजर आ रही है कि, 'ये कह देगा कि मैं कहां हूं. बांद्रा में मिलना मुझसे.' जिसके बाद गाड़ी में बैठे ड्राइवर पर वो चिल्ला पड़ती है और कहती हैं, 'अबे क्यों कान पर बजा रहे हो? पागल है क्या? इसको मत भेजो गाड़ी में, ये क्या हॉर्न वॉर्न, बहुत तेज चलाता है ये सूरज भाई, मैं नहीं बैठूंगी' इसके बाद तान्या कहती हैं-दीपक, मिल लेना मुझसे सबको दिया न गिफ्ट? थैंक यू'

दूसरे वीडियो में तान्या पैपराजी को कहती हैं, जिसपर तान्या मित्तल भड़क जाती हैं, वो इस वीडियो में कहती दिख रही हैं, 'मैंने बोला ऐसे नहीं बोलेगा कोई, मेरे भाई जैसा है, कोई बाउंसर नहीं, बहुत सालों से है मेरे साथ, नाम उसका सबको पता है. 

ये भी पढ़ें: ये है मोहब्बतें फेम करण पटेल की धमाकेदार वापसी, छोटे पर्दे पर निभाएंगे ये किरदार

Bigg Boss 19 tanya mittal
Advertisment