महल नहीं, बल्कि साधारण दो मंजिला घर में रहती हैं Tanya Mittal, वीडियो हुआ वायरल

Tanya Mittal House: बिग बॉस की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के घर का खुलासा हुआ है. जी हां, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि तान्या मित्तल का घर महल जैसा नहीं बल्कि साधारण सा दो मंजिला है.

Tanya Mittal House: बिग बॉस की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के घर का खुलासा हुआ है. जी हां, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि तान्या मित्तल का घर महल जैसा नहीं बल्कि साधारण सा दो मंजिला है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss 19 contestant Tanya mittal home look get viral on social media she has simple 2 floor house

Tanya mittal Photograph: (Instagram)

Tanya Mittal House: बिग बॉस की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल, आए दिन लाइफस्टाइल और बिज़नेस को लेकर बड़े-बड़े दावे करती रहती हैं. वहीं, बिग बॉस के घर में भी तान्या बाकी कंटेस्टेंट से अपने अलग-अलग बिज़नेस के बारे में बात करती नजर आती रहती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साधारण दो मंजिला घर को तान्या मित्तल का घर बताया जा रह है. चलिए हम आपको बताते हैं, क्या है पूरा मामला?

Advertisment

तान्या का दो मंजिला वाला घर 

कई ग्वालियर के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने अपने पोस्ट या वीडियो में तान्या मित्तल के साधारण दो मंजिला घर को ऑनलाइन दिखाकर उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. ऐसे में ketu_gwalior करके इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें तान्या झूठा दावों का खुलासा किया जा रहा है. जी हां, तान्या ने जो दावा किया है कि, उनके घर में हर फ्लोर पर नौकरों की लाइन लगी रहती है, और दो कर्मचारी किचन में हमेशा मौजूद रहते हैं, तान्या के पास दो फैक्ट्रियां और एक स्टोर है और उनके आस-पास हमेशा चार-पांच गार्ड मौजूद रहते हैं ये सब दावें वीडियो देखने के बाद गलत साबित हो रहे हैं.

तान्या मित्तल के दावों का सच आया सामने 

बिग बॉस में अपने घर को हवेली बताने वाली तान्या मित्तल के दावें अब झूठे साबित हुए हैं. जांच में सामने आया कि उनका घर एक साधारण दो मंजिला इमारत है, जिसमें नीचे का हिस्सा बैंक और दुकानों को किराए पर दिया गया है, जबकि परिवार ऊपर रहता है. वहीं, न तो घर में कोई शाही सजवाट मिली और न ही नौकरों की लंबी लाइन, जैसा तान्या ने शो में बताया था. तान्या के दो फैक्ट्रियों के दावें में से सिर्फ एक फैक्ट्री की खबर है, जबकि बाकी सब बातों को स्थानीय लोगों का कहना है कि तान्या ने बढ़ा-चढ़ाकर बताया है.

ये भी पढ़ें: दीपिका-आलिया के बाद अब श्रद्धा कपूर करेंगी हॉलीवुड में एंट्री, फैंस के साथ शेयर की ये खुशखबरी

Bigg Boss 19 tanya mittal
Advertisment