Bigg Boss 19: कौन हैं Gauahar Khan के जेठ आवेज दरबार? जो बीबी हाउस में गर्लफ्रेंड संग ले रहे एंट्री

Bigg Boss 19 Contestant Reveal: एक्ट्रेस गौहर खान के जेठ आवेज दरबार बिग बॉस 19 में एंट्री लेने वाले हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि आवेज कौन हैं और क्या करते हैं.

Bigg Boss 19 Contestant Reveal: एक्ट्रेस गौहर खान के जेठ आवेज दरबार बिग बॉस 19 में एंट्री लेने वाले हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि आवेज कौन हैं और क्या करते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
gauahar khan-awez darbar

gauahar khan-awez darbar Photograph: (Social Media)

Bigg Boss 19 Contestant Reveal: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 19 का फैंस लंबे समय से इंतजार करह रहे हैं. जो अब खत्म ही होने वाला है. शो 24 अगस्त से शुरू हो रहा है और ऐसे में मेकर्स फैंस को बिग बॉस के सेट की झलक दिखा चुके हैं. वहीं, कंटेस्टेंट्स के नाम से भी पर्दा उठने लगा है. शो में इस बार बिग बॉस 7 की विनर और एक्ट्रेस गौहर खान के जेठ आवेज दरबार (Awez Darbar) एंट्री लेने वाले हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि आवेज कौन हैं और क्या करते हैं. तो चलिए जानते हैं. 

कौन है आवेज दरबार?

Advertisment

बिग बॉस 19 के ग्रैंड प्रीमियर से पहले शो की टीम ने कंटेस्टेंट की झलक दिखाना शुरू कर दिया है. जिससे फैंस का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ रहा है. जियो हॉटस्टार (JioHotstar) ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें बड़ी चतुराई से चतुराई से चेहरा छिपाया गया है हालांकि यूजर्स ने अंदाजा लगा लिया है कि वो गौहर खान (Gauahar Khan) के जेठ यानि अवेज दरबार (Awez Darbar) हैं. लेकिन आवेज शो में अकेले नहीं अपनी गर्लफ्रंड नगमा मिराजकर के साथ एंट्री लेने वाले है. प्रोमो में नगमा की भी झलक देखने को मिल रही है और दोनों ने अपना रिश्ता कंफ्यूजिंग बताया है.

क्या करते हैं आवेज?

बता दें, अवेज दरबार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर और डांसर है.  इंस्टाग्राम पर उनके 30 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं. उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज़्यादा है. वह म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बड़े बेटे और जेद दरबार के बड़े भाई हैं. इससे पहले भी आवेज को डांसिग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में देखा गया है. इसके अलावा आवेज सोशल मीडिया पर  कॉमेडी स्किट बनाने के लिए भी जाने जाते हैं. वहीं, उनकी गर्लफ्रंड नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar) भी टॉप इंफ्लुएंसर में से एक हैं. इंस्टाग्राम पर नगमा के 7.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

ये भी पढ़ें- एनिमल स्कल्प्चर से भरा है 'Bigg Boss 19' का हाउस, देखें असेंबली रूम से लेकर कोने-कोने की झलक

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Gauahar Khan awez darbar मनोरंजन न्यूज़ Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 Updates Bigg Boss 19 Contestants Video Bigg Boss 19 Contestants Nagma Mirajkar
Advertisment