/newsnation/media/media_files/2025/09/29/awez-gauahar-2025-09-29-11-05-04.jpg)
Awez-Gauahar Photograph: (@jiohotstar)
Bigg Boss 19: सलमान खान का शो बिग बॉस 19 का हर एपिसोड एक नए ट्विस्ट के साथ मजेदार होते जा रहा है. इस हफ्ते विकेंड का वार में काफी कुछ धमाल देखने को मिला, एक तरफ जहां तान्या मित्तल की खूब खिल्ली उड़ाई गए तो वहीं गौहर खान घर में अपने जेठ आवेज दरबार को सोपर्ट करने पहुंची थी और बाकी घरवालों की क्लास भी लगाई. लेकिन अगले दिन आवेज दरबार (Awez Darbar) घर से बेघर हो गए है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. सलमान ने भी कहा कि ज्यादा फैन फॉलइंग होने से कुछ नहीं होता है. लेकिन सोशल मीडिया पर आवेज के एविक्शन को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं.
घर में क्यों आई गौहर खान?
आवेज दरबार का बिग बॉस के घर से बेघर होना फैंस को हैरान कर गया है. कई लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि उनका सफर अब खत्म हो चुका है. बताया गया कि इस हफ्ते नॉमिनेट हुए सदस्यों में आवेज दरबार को सबसे कम वोट मिले थे. लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि आवेज अगर एलिमिनेट होने वाले थे तो फिर गौहर खान (Gauahar Khan) उन्हें सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस में क्यों आई थी और उन्होंने आवेज से गेम को सही करने के लिए क्यों कहा.
आवेज के घर से बाहर जाने का सच?
दरअसल, सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि आवेज अपने परिवार की वजह से घर से बाहर हुए हैं. बिग बॉस 7 के कंटेस्टेंट रहे और वीजे एंडी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने आवेज के घर से बाहर होने का सच बताया. उन्होंने कहा कि आवेज की फैमिली ने बिग बॉस से उसे बाहर निकलवाया है क्योंकि आवेजऔर बसीरकी EX गर्लफ्रेंड की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली हैं, ऐसे में उनके परिवार को आवेज की इमेज की चिंता है और वो लोग नहीं चाहते है कि उनकी जिंदगी के कई राज खुलें. ऐसे में आवेज की फैमिली ने पहले ही अपने बेटे को बिग बॉस के घर से बाहर निकलवा लिया. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.
ये भी पढ़ें- 'लड़कियों को गोद में लेटा कर आया', बसीर ने आवेज पर लगाए घिनौने आरोप, रो-रोकर नगमा से माफी मांगने लगे इंफ्लूएंसर