/newsnation/media/media_files/2025/12/05/amaal-mallik-net-worth-2025-12-05-19-47-04.jpg)
Amaal Mallik Net Worth
Contestant Amaal Mallik Net Worth: अमाल मलिक आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. कुछ समय पहले परिवार से मतभेद को लेकर वो सुर्खियों में रहे थे, लेकिन अब अमाल अपनी छवि सुधारने के लिए बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. फिल्मी घराने से आने वाले अमाल का गेम दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और वो इस समय घर के सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट में से एक बन चुके हैं. सलमान खान से भी उन्होंने कहा था कि वो अपनी पुरानी इमेज को बेहतर दिखाने ही इस शो का हिस्सा बने हैं.
बिग बॉस 19 में अमाल मलिक की फीस
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमाल मलिक बिग बॉस 19 के लिए लगभग 8.75 लाख रुपये प्रति हफ्ता चार्ज कर रहे हैं. यानी उनके म्यूजिक करियर के अलावा उन्हें एक नया इनकम सोर्स भी मिला. अमाल ने अपने मुंबई स्थित 2-BHK फ्लैट को डिजाइनर मानसी सेठना पांडे से डिजाइन करवाया है. वहीं उनका कार कलेक्शन भी शानदार है. बता दें कि उनके पास Audi Q7 और Mercedes Benz जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं.
अमाल मलिक की नेट वर्थ
साल 2025 तक अमाल मलिक की अनुमानित नेट वर्थ 37.5 करोड़ से 43 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. वो बॉलीवुड फिल्मों में म्यूजिक डायरेक्टर, प्लेबैक सिंगर, ब्रांड एंडोर्समेंट, रॉयल्टी और लाइव परफॉर्मेंस से मोटी कमाई करते हैं. इसके अलावा, नए कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में भी निवेश किया है. उनकी मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें न केवल एक सफल संगीतकार बनाया है, बल्कि वह युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा भी बन चुके हैं. अमाल मलिक अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल जर्नी के साथ इस सीजन में लगातार चर्चा में बने हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us