करणवीर मेहरा ने जाहिर की बेटी के पिता होने की इच्छा, एडॉप्शन और सेरोगेसी पर कही ये बात
Karanveer Mehra on Parenting: बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा ने हाल ही में इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी लाइफ में बच्चे चाहते हैं या नहीं. वहीं, एक्टर ने एडॉप्शन और सेरोगेसी को लेकर भी बातचीत की.
Karanveer Mehra on Parenting: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) खत्म हो चुका है, लेकिन शो के कंटेस्टेंट अभी भी लाइमलाइट में बने हुए हैं, खासतौर पर शो के विनर करणवीर मेहरा. एक्टर चुम दरांग (Chum Darang) संग अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच अब करण ने पिता बनने को लेकर बातचीत की है. एक्टर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी लाइफ में बच्चे चाहते हैं या नहीं. वहीं, एक्टर ने एडॉप्शन और सेरोगेसी को लेकर भी बातचीत की.
Advertisment
पिता बनना चाहते हैं करणवीर?
करणवीर मेहरा ने हाल में पिंकविला से बातचीत की थी. इस दौरान एक्टर ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजों के बारे में बात की. एक्टर से जब बच्चों को लेकर सवाल किया गया कि वो अपनी लाइफ में बच्चे चाहते हैं या नहीं? इसके जवाब में एक्टर ने कहा- 'हां, जरूर. एक वक्त था जब मैं चाहता था मेरे बच्चे हों. मैं गोद लेने के बारे में सोच रहा था. मुझे एक गर्ल चाइल्ड चाहिए थी, लेकिन मुझे लगता है कि सिंगल फादर को नहीं देते हैं. बहुत स्ट्रिक्ट रूल्स हैं और नंबर बहुत देर से आता है. फिर सरोगेसी, बहुत सारी चीजें कर रहा था'
अडॉप्ट नहीं करेंगे बच्चे
वहीं, करणवीर ने आगे कहा कि वो अब बच्चे अडॉप्ट नहीं करेंगे. उन्होंने कहा- 'मेरी बहन के दो खूबसूरत बच्चे हैं और मैंने उसे वो लोन पे दिए हुए हैं, मैं कभी भी ले सकता हूं. आउटसोर्स किया हुआ है अभी मैंने.' ये बोलते हुए एक्टर हंसने लगे. फिर उन्होंने बताया कि वो बहन के बच्चों के साथ खुश हैं. बता दें. करणवीर ने साल 2009 में देविका मेहरा से शादी की थी और 2018 में दोनों ने तलाक ले लिया. फिर एक्टर ने 2021 में निधि सेठ से शादी की लेकिन ये रिश्ता 2 साल में ही टूट गया.