Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खन पर हुए हमले को लेकर नया अपडेट सामने आया है. हमले में आरोपी बांग्लादेशी व्यक्ति शरीफुल इस्लाम का मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में आइडेंटिफिकेशन परेड हुआ, जिसके लिए सैफ से जुड़े कुछ लोगों को जेल में बुलाया गया था. इन लोगों ने शरीफुल इस्लाम की पहचान उस शख्स के तौर पर की है, जिसने पिछले महीने एक्टर के घर में घुसकर उन पर हमला किया था.
इन लोगों ने की हमलावर की पहचान
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद (Shariful Islam) की पहचान करने के लिए एक्टर के घरेलू सहायक और स्टाफ नर्स को जेल बुलाया गया था. जिनमें से एक्टर के घर पर काम करने वाली दो महीला कर्मचारी आरियामा फिलिप और जुनू ने शरीफुल इस्लाम की पहचान की सैफ पर हमले करने वाले के रूप में की.
कैसे हुआ सैफ पर हमला
बता दें, पिछले महीने 16 जनवरी की रात सैफ अली खान के घर में बांग्लादेश का रहने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद चोरी के इरादे से घुसा था फिर सैफ ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने एक्टर पर चाकू से वार किए थे. इस दौरान उनके बीच एक्टर की हाउस हेल्प और बेटे जेह की नैनी एलियम्मा फिलिप आ गई थी. बाद में चोर भगा गया और फिर एक्टर को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. फिलहाल एक्टर की हेल्थ ठीक है.
ये भी पढ़ें- नशे की लत ने इस एडल्ट स्टार को कर दिया 'पैरालाइज्ड', अब जी रही ऐसी लाइफ