सनी लियोनी के साथ बिग बॉस के विनर ने बाथरूम में किया था रोमांस, कहा- 'बहुत एनर्जी चाहिए'

Bigg Boss Winner With Sunny Leone: बिग बॉस के विनर ने सनी लियोनी के साथ इंटीमेट सीन को लेकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि उस समय एक्टर को कैसा लगा था.

Bigg Boss Winner With Sunny Leone: बिग बॉस के विनर ने सनी लियोनी के साथ इंटीमेट सीन को लेकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि उस समय एक्टर को कैसा लगा था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
karanveer sunny leone

Bigg Boss Winner With Sunny Leone

Bigg Boss Winner With Sunny Leone: पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' जीतने के बाद से एक्टर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में एक्टर ने एक पॉडकास्ट में अपने करियर, बिग बॉस की जर्नी, फिल्मों और पर्सनल लाइफ के बारे में बातचीत की. इस दौरान एक्टर ने सनी लियोनी (Sunny Leone) के साथ  इंटीमेट सीन को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने बताया कि उस समय एक्टर को कैसा लगा था और उनके दोस्तों का इसे लेकर क्या रिएक्शन आया था. चलिए जानते हैं.

Advertisment

क्या बोले करणवीर मेहरा?

sunnyy

हाल ही में करणवीर मेहरा ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के पॉडकास्ट पहुंचे थे. इस दौरान जब एल्विश ने उनसे  फिल्म ‘Ragini MMS 2’ में सनी लियोनी संग इंटीमेट सीन को लेकर सवाल किया तो एक्टर ने बताया कि उन्होंने वो कैसे शूट किया था. करणवीर ने कहा- 'वह शावर सीन था, जब मैंने यह सीन अपने दोस्तों को दिखाया तो वो डिप्रेशन में चले गए. चार तो अभी तक डिप्रेशन से नहीं निकले हैं!' करण का जवाब सुनते ही एल्विश हंसने लग गए. 

 करणवीर मेहरा को आया बहुत मजा

 करणवीर को चाहिए थी एनर्जी

वहीं, एल्विश ने करणवीर से मजाकिय अंदाज में पूछा कि क्या उन्होंने सनी लियोनी के साथ सीन करने के लिए उपवास रखा था. तो इस पर करणवीर ने कहा- 'भाई, उस दिन तो खूब खाया था. सीन करने के लिए काफी एनर्जी चाहिए थी, बड़ा मजा आया. मेरे दोस्त बोले, तुझे इस चीज के पैसे भी मिले हैं?' एक्टर ने शूटिंग के बारे में बताया कि परफेक्ट सीन के लिए  कई रीटेक्स लिए गए थे,  शूटिंग सुबह 11 बजे शुरू हुई और रात 9 बजे तक चली थी. बता दें, करणवीर ने कई टीवी शोज में काम किया है. वहीं पिछले साल 'खतरों के खिलाड़ी' जितने के बाद अब एक्टर ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम की है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग, सुसराल वालों से खानी पड़ी डांट, खुद से ही नफरत करने लगी थी एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sunny Leone bigg-boss-winner latest news in Hindi Ragini Mms 2 Karanveer Mehra bigg boss 18 winner 2025
      
Advertisment