शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग, सुसराल वालों से खानी पड़ी डांट, खुद से ही नफरत करने लगी थी एक्ट्रेस
Bollywood Actress:आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने ब्लॉक्बस्टर फिल्म में काम किया, लेकिन फिर अचानक शादी कर ली और इस दौरान खुद से ही नफरत करने लग गई थी.
Bollywood Actress: मनोरंजन जगत में कई ऐसी हसीनाएं है जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में तहलका मचा दिया था. लेकिन फिर शादी करने के बाद इन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने सलमान खान के साथ ब्लॉक्बस्टर फिल्म में काम किया, लेकिन फिर अचानक शादी कर ली. एक्ट्रेस की मैरिड लाइफ हमेशा से ही सुर्खियों में रही. वहीं अब हसीना ने खुलासा किया है कि उनकी लाइफ में एक समय ऐसा आया था जब वो खुद से ही नफरत करने लग गई थी.
Advertisment
कौन हैं ये एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं सलमान खान (Salman Khan) के साथ ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) फिल्म करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) की, जिन्होंने प्यार के खातिर अपना करियर और परिवार दोनों छोड़ दिए थे. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी मैरीड लाइफ के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं एक ऐसे फेज में थी, जहां मैं खुद से ही नफरत करने लगी थी. मैं अपने आपको मिरर में जब देखती थी तो सोचती थी कि मैं क्या किसी से बात करूं? मेरा पूरा दिन घर संभालने और बच्चे पालने में निकल जाता था. मुझे लगने लगा था कि जैसे बाकी घर में चीजें रखी हुई हैं, वैसे ही मैं हूं.'
सुसराल वालों से खानी पड़ी डांट
एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने और पति हिमालय दासानी (Himalaya Dassani) के बीच रिश्ते पर भी बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने पति को आई लव यू नहीं बोल पाती थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पति काम की वजह से बाहर रहते थे तो वो फोन पर बात करती थी. एक बार उन्होंने फोन पर ‘आई एम मिसिंग यू’ कहा. ये सुनकर उनके फादर इन लॉ ने उनकी डांट लगा दी और कहा कि मिसिंग यू क्या… वहां पर क्या खेलने के लिए गया है? इसके बाद से एक्ट्रेस ने अपने पति को लेटर लिखना शुरू किया था. बता दें, एक्ट्रेस की शादी को 35 साल हो गए हैं और उनके दो बच्चे भी हैं.