पैपराजी की हरकत से परेशान हुए करणवीर मेहरा, बोले- 'गाड़ी में घुसेगा क्या'

Karanveer Mehra Viral Video: बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो पैपराजी की हरकत से परेशान होते दिखें.

author-image
Sezal Thakur
New Update
karanveer (2)

Image Source- Instant Bollywood Instagram

Karanveer Mehra Viral Video: टीवी एक्टर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) बिग बॉस 18 के  विनर (Bigg Boss 18 Winner) बनने के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं, एक्टर का चुम दरांग (Chum Darang) संग रिश्ते को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं और दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया जा चुका है. इस बीच एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जहां उन्हें पैपराजी ने अकेले स्पॉट किया. लेकिन इस दौरान वो नाराज होते दिखे.

Advertisment

पैपराजी की हरकत से परेशान हुए करणवीर

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें करणवीर को जीम के बाहर स्पॉट किया गया. जहां वो पैपराजी को पोज देते नजर आए. इस दौरान उन्होंने ब्राउन कलर की टी-शर्ट और टाउजर पहने थे और आंखों पर काले रंग का चश्मा लगाया था. पोज देने के बाद जब करण अपनी कार की ओर जा रहे थे तो पैपराजी भी एक्टर के पीछे-पीछे जाने लगे. पैपराजी की ये हरकत एक्टर को पसंद नहीं आई और वो थोड़ा नाराज दिखें. एक्टर कहने लगे-  'गाड़ी में घुसेगा क्या'

अफेयर को लेकर चर्चा में एक्टर

इन दिनों एक्टर अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खूब चर्चा में बने हुए है. बिग बॉस के घर में चुम दरांग संग एक्टर का रिश्ता क्लोज हो गया था, जिसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी है. एक्टर शो में कई बार चुम से अपने दिल की बात कहते हुए भी नजर आए थे. इस बीच आज वैलेंटाइन डे के मौके पर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो कार में एक मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामे दिखाई दिए, लेकिन इसमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा है. लेकिन लोग का मानना है कि वो चुम के साथ ही वैलेंटाइन मना रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- रणवीर इलाहाबादिया केस में सुप्रीम कोर्ट का जल्द सुनवाई से इनकार, यूट्यूबर को नहीं दी तारीख

karanveer mehra video latest news in Hindi bigg boss News in Hindi Entertainment News in Hindi Karanveer Mehra
      
Advertisment