Bigg Boss 18: फराह खान ने आते ही इस कंटेस्टेंट को दे डाली खुली धमकी, बोलीं- 'तुझे वॉर्निंग देती हूं'

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: इस वीकेंड घर में फराह खान ने कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई. जहां करणवीर मेहरा को सिद्धार्थ शुक्ला से कंपेयर किया, वहीं एक को वॉर्निंग डे डाली.

author-image
Sezal Thakur
New Update
_farah khan

Bigg Boss 18: Weekend Ka Vaar

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18'  में आए दिन धमाल देखने को मिल रहा है. किसी की दोस्ती तो किसी की दुश्मनी देखने को मिल रही है. वहीं, हाल ही में वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) नजर नहीं आए. अपने दबंग टूर के चलते सलमान बिजी हैं, इस वजह से इस बार फराह खान (Farah Khan) ने कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई. फराह ने एक तरफ जहां करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) को सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) से कंपेयर किया वहीं कई घर वालों की क्लास लगाई. एक को तो वॉर्निंग तक डे डाली.

Advertisment

करणवीर को सिद्धार्थ से किया कंपेयर

फराह खान ने बिग बॉस 18 में आते ही घर का माहौल पूरी तरह से बदल गया. उन्होंने सभी घरवालों को तंज कसते हुए कहा- 'कि ये शो करणवीर मेहरा शो बन गया है क्योंकि, हर कई सिर्फ करण की बातें, करण की बुराई करते हैं.  आप सभी करणवीर से ऑब्सेस्सेड हैं. मैंने जब पिछली बार बिग बॉस के घर में एक कंटेस्टेंट को इसी तरह से टार्गेट होते हुए देखा था, वो थे सिद्धार्थ शुक्ला और उन्होंने वो शो जीतकर दिखाया था.' बता दें, करणवीर की साइड लेते हुए फराह ने ईशा की भी खूब कल्सा लगाई कि वो हमेशा करण की चुगली करती है. वहीं तेजिंदर बग्गा को करणवीर मेहरा के मामा का मजाक उड़ाते के लिए भी खूब सुनाया.

इस कंटेस्टेंट को दे डाली वॉर्निंग

फराह खान ने घर में कई बार गुस्सा और वॉयलेंट होने पर रजद दलाल की क्लास लगा दी. इतना ही नहीं उन्होंने रजत को  वॉर्निंग तक दी. फराह ने रजत से कहा- 'रजत तेरे को बिग बॉस ने सारे घर की लड़कियों की रक्षा करने की जिम्मेदारी नहीं दी है.' इस पर रजत ने जवाब दिया- 'मेरे घरवालों ने मुझे ये चीज सिखाई है.' फिर फराह बोलीं- 'तो क्या दूसरों के घरवालों ने नहीं सिखाई. रजत तुझे वॉर्निंग दे रही हूं अगर एक और बार फिजिकल फाइट हुई, तो तुम घर से बाहर होंगे.' बता दें, रजत अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं और कई बार वॉयलेंट हो जाते हैं. 

ये भी पढ़ें-  Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'उसने शराब की लत...'

Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant Entertainment News in Hindi Entertainment News rajat dalal Weekend Ka Vaar big boss weekend ka vaar bigg boss News in Hindi Salman Khan Farah Khan Karanveer Mehra Bigg Boss 18 House मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment