Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा को थी शराब की लत, एक्टर ने बताया सुशांत सिंह राजपूत ने ऐसे की मदद

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा ने जर्नलिस्ट सौरभ द्विवेदी से दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बात की और कई खुलासे किए.

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा ने जर्नलिस्ट सौरभ द्विवेदी से दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बात की और कई खुलासे किए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
karanveer sushant

Bigg Boss 18: Karanveer Mehra on Sushant Singh Rajput

Bigg Boss 18: टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18'  धमाल मचा रहा है और लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो में कंटेस्टेंट का गेम, दोस्ती, प्यार हर एक एंगल दर्शकों को पसंद आ रहा है. वहीं, अब इस विकेंड घर में कुछ स्पेशल गेस्ट की एंट्री हुई है.  इनमें अनुराग कश्यप से लेकर जर्नलिस्ट सौरभ द्विवेदी तक का नाम शामिल है, जिसके कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. कुछ कंटेस्टेंट से अनुराग तो कुछ से नामी जर्नलिस्ट ने बातचीत की. वहीं सौरभ द्विवेदी ने करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) से  कई सवाल पूछे. इस दौरान एक्टर ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर बात की और कई बड़े खुलासे किए. 

Advertisment

सुशांत को लेकर क्या बोले करणवीर

 करणवीर मेहरा ने दो शादियां कि है और उनकी दोनों शादियां ही नहीं चल पाई. ऐसे में जर्नलिस्ट सौरभ द्विवेदी  ने करणवीर से उनके रिलेशन को लेकर सवाल किया और पूछा कि उन्हें टॉक्सिक क्यों बताया जाता है. इस पर करणवीर ने जवाब दिया- 'मुझे  तकलीफ नहीं होती, लेकिन बस इतना है कि अगर दो लोगों की लाइफ से में जुड़ा नहीं होता तो सही होता.' एक्टर का यहां दोनों लोगों का मतलब उनकी एक्स पत्नियां थी. इसके बाद एक्टर ससे सुशांत सिंह राजपूत का लेकर सवाल किया गया कि वो  उन्हें कैसे जानते हैं और उनको कहां मिले थे?

सुशांत को लेकर क्या बोले करणवीर

करणवीर ने कहा- ' मैं पहली बार अंकिता लोखंडे के घर पर सुशांत से मिला था. मेरी उसके साथ अच्छी बॉन्डिंग थी.' फिर जब उनसे शराब की लत को लेकर सवाल किया गया तो करणवीर ने बताया कि  उन्हें शराब की लत लग गई थी और  सुशांत ने उनकी हैल्प की. एक्टर ने कहा-  'हां सुशांत ने काफी हेल्प की मेरी. उस समय करियर काफी लो प्वाइंट पर था. सुशांत इंजीनियरिंग स्टूडेंट था, तो बहुत ही क्लियरली बातें रखता था. वो कहता था कि 5 साल बाद तू अपने आप को कहां देखता है, उसने अपने कॉन्टैक्ट से काफी लोगों को मिलवाया.' एक्टर ने ये भी बताया कि सुशांत का उनके परिवार के साथ अच्छा कनेक्शन था.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद अपनाया इस्लाम धर्म, छोड़ी एक्टिंग, अब लुक को लेकर बुरी तरह ट्रोल होती हैं ये एक्ट्रेस

ये भी पढ़ें- विवेक ओबरॉय को मिली अंडरवर्ल्ड से धमकियां, क्या सलमान खान थे वजह? एक्टर ने किया बड़ा खुलासा
Entertainment News Entertainment News in Hindi Sushant Singh Rajput Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar big boss weekend ka vaar Bigg Boss 18 Contestant Karanveer Mehra मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment