Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनते ही श्रुतिका के बदले तेवर, अपनी ही दोस्त को दिया धोखा तो बिग बॉस ने लगा दी वाट

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18' में इस बार श्रुतिका अर्जुन नई टाइम गॉड बन गई हैं. ऐसे में उन्होंने कुछ ऐसा काम किया जिसकी वजह से बिग बॉस भी उन पर बुरी तरह भड़क गए.

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18' में इस बार श्रुतिका अर्जुन नई टाइम गॉड बन गई हैं. ऐसे में उन्होंने कुछ ऐसा काम किया जिसकी वजह से बिग बॉस भी उन पर बुरी तरह भड़क गए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg boss 18 (2)

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18'  ने लोगों के दिलों पर एक अलग ही जगह बना रखी है. लोगों को शो बेहद पसंद आ रहा है. शो में धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव की ओर बड़ रहा है, ऐसे में  खेल हर बीतते दिन के साथ और भी दिलचस्प होता जा रहा है. हाल ही में घर में  श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) नई टाइम गॉड बन गई हैं. ऐसे में घर का पूरा समीकरण ही बदल गया है.  वहीं, उन्होंने कुछ ऐसा काम किया जिसकी वजह से बिग बॉस भी उन पर बुरी तरह भड़क गए.

Advertisment

किसी को भी नहीं मिलेगा राशन 

दरअसल, घर में नॉमिनेशन टास्क में एक नया ट्विस्ट देखने को मिला. जिसमें कंटेस्टेंट को या तो राशन को चुनना था या फिर अपने दोस्त को नॉमिनेशन से बचाना था. ऐसे में श्रुतिका अर्जुन ने जिन कंटेस्टेंट्स को चुना, उन्होंने राशन की जगह अपने साथियों को बचाया. जिसकी वजह से घर का राशन चल गया. लेकिन फिर बिग बॉस ने गेम खेला और  श्रुतिका अर्जुन ऑप्शन दिया कि अगर घर का राशन चाहिए तो सभी घर वालों को नॉमिनेट करना पड़ेगा. ऐसे में  श्रुतिका ने अपनी दस्तो चुम (Chum Darang) के साथ-साथ सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया. 

श्रुतिका के खिलाफ हुए घर वालें

सभी घर वाले जब नॉमिनेट हुए तो वो श्रुतिका के खिलाफ हो गए.  ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर से लेकर दिग्विजय सिंह राठी सभी लोग श्रुतिका को सुनाने लग गए. वहीं,  श्रुतिका के टाइम गॉड बनने में मदद करने वाली एडिन रोज भी नॉमिनेट होकर उनसे नाराज नजर आईं. वहीं, अब घर में जो श्रुतिका का नया तांडव मचाती है ये तो आने वाले एपिसोड में सामने आएगा. 

ये भी पढ़ें- इस दिन होगा 'Bigg Boss 18' का ग्रैंड फिनाले, सलमान खान जनता के चहेते को थमाएंगे ट्रॉफी

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bigg Boss 18 Vivian Dsena Chum Darang Bigg Boss 18 Contestant Karanveer Mehra Shrutika Arjun Raj avinash mishra मनोरंजन न्यूज़ Bigg Boss 18 Video Viral Bigg Boss 18 Grand Finale
      
Advertisment