/newsnation/media/media_files/2024/12/22/26TgQ8KbsXELZiYJFVva.jpg)
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' ने इन दिनों लोगों के दिलों पर एक अलग ही जगह बना रखी है. लोगों को शो बेहद पसंद आ रहा है और अब ये अपने आखिरी पड़ावव पर पहुंच रहा है. लेकिन इस बीच शो से दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) बाहर हो गया है, जिसे सलमान खान (Salman Khan) भी टॉप 5 का हिस्सा मानते थे. दिग्विजय के जाने के बाद घर वालों को लग रहा था कि अब कोई और नहीं जाएगा. लेकिन बिग बॉस ने एक झटके में गेम पलट दिया और अब इस हफ्ते घर से दो और कंटेस्टेंट बाहर होंगे.
सलमान के साथ स्टेज पर दिखें दिग्विजय
वीकेंड के वार पर सलमान खान ने घर से बेघर हुए दिग्विजय राठी को मंच पर बुलाया और उनसे बातचीत की. इतना ही नहीं उन्होंने सभी लोगों से कहा कि टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट में दिग्विजय हो सकते थे. लेकिन उनके दोस्तों ने उन्हें धोखा दिया. सलमान ने शिल्पा (Shilpa), करणवीर (Karanveer) और चुम (Chum) को फटकार भी लगाई. लेकिन साथ ही उनका कहना था कि शिल्पा और चुम ने अपना-अपना वोट बेकार कर दिया. बाद में करण शिल्पा और चुम पर अपना गुस्सा निकालते भी नजर आए.
The way #KaranveerMehra is taking stand for #DigvijayRathee 🔥
— cutter 🔥🔥🔥 (@CUTTER_KA_KHAUF) December 21, 2024
WE LOVE KARANVEER MEHRA
WE WANT DIGVIJAY BACK
pic.twitter.com/OSMJCWuves
ये दो कंटेस्टेंट भी होंगे बाहर
दिग्विजय राठी तो घर से बाहर हो गए हैं, लेकिन अब खबर आ रही हैं इडिन रोज और यामिनी बी आज घर से बेघर हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर दोनों के नाम की चर्चा तेज हो गई है. बता दें, बिग बॉस ने टाइम गॉड श्रुतिका को एक रैंकिंग लिस्ट बनाने के लिए कहा था. श्रुतिका ने रजत को नंबर 1 पर रखा था वहीं, दिग्विजय राठी को कम रंक और घर वालों का वोट ना मिलने की वजह से बाहर किया गया वहीं, ,श्रुतिका ने सभी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को बॉटम लिस्ट में रखा था.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: अलीशा परवीन की जगह नई राही के साथ प्रेम ने किया रोमांस, सेट से लीक हुई फोटो