Bigg Boss 18: दिग्विजय राठी के बाद ये 2 कंटेस्टेंट भी होंगे बाहर, मेकर्स ने फिर खेल दिया दांव

Bigg Boss 18: दिग्विजय के जाने के बाद घर वालों को लग रहा था कि अब कोई और नहीं जाएगा. लेकिन बिग बॉस ने एक झटके में गेम पलट दिया और अब इस हफ्ते घर से दो और कंटेस्टेंट बाहर होंगे.

Bigg Boss 18: दिग्विजय के जाने के बाद घर वालों को लग रहा था कि अब कोई और नहीं जाएगा. लेकिन बिग बॉस ने एक झटके में गेम पलट दिया और अब इस हफ्ते घर से दो और कंटेस्टेंट बाहर होंगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
bigg boss 18 (3)

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18'  ने इन दिनों लोगों के दिलों पर एक अलग ही जगह बना रखी है. लोगों को शो बेहद पसंद आ रहा है और अब ये अपने आखिरी पड़ावव पर पहुंच रहा है. लेकिन इस बीच शो से दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) बाहर हो गया है, जिसे सलमान खान (Salman Khan) भी टॉप 5 का हिस्सा मानते थे. दिग्विजय के जाने के बाद घर वालों को लग रहा था कि अब कोई और नहीं जाएगा. लेकिन बिग बॉस ने एक झटके में गेम पलट दिया और अब इस हफ्ते घर से दो और कंटेस्टेंट बाहर होंगे. 

Advertisment

सलमान के साथ स्टेज पर दिखें दिग्विजय

वीकेंड के वार पर सलमान खान ने  घर से बेघर हुए दिग्विजय राठी को मंच पर बुलाया और उनसे बातचीत की. इतना ही नहीं उन्होंने सभी लोगों से कहा कि टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट में दिग्विजय हो सकते थे. लेकिन उनके दोस्तों ने उन्हें धोखा दिया. सलमान ने शिल्पा (Shilpa), करणवीर (Karanveer) और चुम (Chum) को फटकार भी लगाई.  लेकिन साथ ही उनका कहना था कि शिल्पा और चुम ने अपना-अपना वोट बेकार कर दिया. बाद में करण  शिल्पा और चुम पर अपना गुस्सा निकालते भी नजर आए. 

ये दो कंटेस्टेंट भी होंगे बाहर

दिग्विजय राठी तो घर से बाहर हो गए हैं, लेकिन अब खबर आ रही हैं इडिन रोज और यामिनी बी आज घर से बेघर हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर दोनों के नाम की चर्चा तेज हो गई है. बता दें, बिग बॉस ने टाइम गॉड श्रुतिका को एक रैंकिंग लिस्ट बनाने के लिए कहा  था. श्रुतिका ने रजत को नंबर 1 पर रखा था वहीं,  दिग्विजय राठी को कम रंक और घर वालों का वोट ना मिलने की वजह से बाहर किया गया वहीं, ,श्रुतिका  ने सभी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को बॉटम लिस्ट में रखा था.

bigg boss 18 (4)

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अलीशा परवीन की जगह नई राही के साथ प्रेम ने किया रोमांस, सेट से लीक हुई फोटो

Entertainment News Entertainment News in Hindi मनोरंजन समाचार Salman Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Vivian Dsena Chum Darang Bigg Boss 18 Contestant Karanveer Mehra मनोरंजन की खबर Bigg Boss 18 House avinash mishra kashish Kapoor Yamini Malhotra Bigg Boss 18 Video Viral digvijay rathee
      
Advertisment