Bigg Boss 18: बहन से लड़कर बिग बॉस के घर पहुंचीं शिल्पा, अब नम्रता को याद कर फूट-फूटकर रोईं

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के नए प्रोमो वीडियो में शिल्पा अनुराग कश्यप के सामने रो रही हैं और अपनी बहन नम्रता शिरोडकर का जिक्र कर रही है. चलिए जानते हैं आखिर माजरा क्या है.

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के नए प्रोमो वीडियो में शिल्पा अनुराग कश्यप के सामने रो रही हैं और अपनी बहन नम्रता शिरोडकर का जिक्र कर रही है. चलिए जानते हैं आखिर माजरा क्या है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
shilpa shirodkar

Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar

Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18'  धमाल मचा रहा है और लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो में कंटेस्टेंट का गेम, दोस्ती, प्यार हर एक एंगल दर्शकों को पसंद आ रहा है. वहीं, अब शो का जो नया प्रोमो सामने आया है जिसमें घर में कुछ स्पेशल गेस्ट की एंट्री हुई है. इनमें  अनुराग कश्यप से लेकर सौरभ द्विवेदी तक का नाम शामिल है. प्रोमो में दिखाया गया है कि शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar)अनुराग कश्यप के सामने रो रही हैं और अपनी बहन नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) का जिक्र कर रही है. चलिए जानते हैं आखिर माजरा क्या है. 

Advertisment

अनुराग के सामने क्यों रोईं शिल्पा

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) को जो प्रोमो वीडियो सामने आया है, उसमें अनुराग कश्यप, शिल्पा शिरोडकर से कहते हैं कि आपको एक टैग मिल चुका है 'डिपलोमैटिक'. इस पर एक्ट्रेस कहती हैं- 'घरवाले नहीं हैं ना मेरे खुद के, जो मुझे थामें. मैं अपने घर में सबसे छोटी हूं.' इसपर अनुराग पूछते हैं कि क्या नम्रता आपसे बड़ी हैं? कैसा महसूस होता है आपको उनके बारे में. इन सवालों पर शिल्पा शिरोडकर रोने लग जाती हैं और कहती हैं कि- 'मेरा और उसका झगड़ा हो गया था, जब मैं अंदर आ रही थी. दो हफ्ते तक मैंने बात नहीं की उससे, मैं उसे बहुत याद करती हूं, मैं उम्मीद करती हूं कि काश वो आ जाए.'

 


कैसा गेम खेल रही हैं शिल्पा

शिल्पा के गेम की बात करें तो वो विवयन और करणवीर के बीच में फंसी हुई हैं. रहती तो वो करणवीर के ग्रुप में हैं, लेकिन कई बार उन्हें धोखा देकर विवयन का सपोर्ट करती हैं. वहीं, शिल्पा को गेम में प्रबल दावेदार माना जा रहा. वहीं, अनुराग ने शिल्पा के अलावा शो में विवियन डिसेना (Vivian Dsena) से भी बात की. उन्होंने एक्टर के पहले तलाक और दूसरी शादी को लेकर भी बात कि और उन्हें गेमें में सही रास्ता भी दिखाया. बता दें, शिल्पा और विवियन दोनों को ही बिग बॉस 18 के टॉप कंटेस्टेंट माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: आधी रात को किया प्यार का इजहार, फिर क्यों पीछे हटे अविनाश, ईशा संग रिश्ते पर हुए एक्सपोज

Entertainment News Bollywood News Bigg Boss 18 Entertainment news Hindi namrata shirodkar entertainment news update Shilpa Shirodkar Bigg Boss 18 Contestant Bigg Boss 18 House Shilpa Shirodkar networth मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment