Bigg Boss 18: रजत दलाल ने की सारी हदें पार, कहा कुछ ऐसा कि रोहित शेट्टी का बन गया मुंह!

बिग बॉस 18 में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. शो में एकता कपूर और रोहित शेट्टी की एंट्री हो गई है. वहीं कंटेस्टेंट मारपीट पर उतर आए हैं. हाल ही में रजत दलाल ने रोहित शेट्टी के सामने सारी हदें पार कर दी है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18

सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 में फैंस को ट्विस्ट दिखने वाला है. शो में शुक्रवार और शनिवार के वीकेंड का वार एकता कपूर और रोहित शेट्टी होस्ट करने वाले हैं. जहां पर घर के कंटेस्टेंट की क्लास लगाई जा रही है. जहां एक तरफ कंटेस्टेंट की क्लास लगाई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ कुछ कंटेस्टेंट ने सारी हदें पार कर दी है. रजत ने विवियन को कुछ ऐसा सुनाया कि रोहित भी हकेबके रह गए. 

Advertisment

रोहित दिखे एक्शन मूड में 

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमे रोहित शेट्टी फुलऑन एक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं. प्रोमो में रोहित, पहले दिग्विजय सिंह राठी से सवाल करते हैं कि कितने ओपिनियन बदल चुके हैं और कितने सेम हैं. इस पर वो कहते हैं, 'विवियन जो है सुपियॉरिटी कॉम्प्लेक्स बहुत ज्यादा है होना चाहिए अच्छी बात है.

इतनी अकड़ तो मैं अपने बाप

 मेरे अंदर भी है, लेकिन उनके अंदर निगेटिव साइड की सुपियॉरिटी कॉम्प्लेक्स है. यहां पर सब बराबर हैं, सब कंटेस्टेंट हैं. इतना अकड़ मैं अपने बाप के अलावा किसी की सहता नहीं हूं. तो आपकी भी नहीं सहूंगा.'

ये भी पढ़ें-  सौतेली मां करीना ने सारा से किया था ऐसा सवाल, शर्म से लाल हो गई थी एक्ट्रेस

हकेबके रह गए रोहित 

दिग्विजय की बात सुनकर विवियन तुरंत कहते हैं, बस यही है यही स्टैंडर्ड है तुम्हारी बातों का. इसी लो स्टैंडर्ड की बातें करता है. बस फिर क्या था दिग्विजय के लिए विवियन के मुंह से ये बात सुनकर रजत दलाल भड़क जाते हैं वो रोहित के सामने ही चिल्लाते हुए कहते हैं, 'कान पर रैप्टे लग जाएंगे... स्टैंडर्ड.' रजत की बात सुनकर रोहित हकेबके रह गए.

करण वीर मेहरा पर भड़के रोहित

रोहित कहते हैं, 'करण अब ऐसा दिखाई देने लगा है कि घर में मुद्दा होता है आप उसमें घुसते नहीं. जैसे आपने श्रुतिका को बोला बीच में मत पड़ मजे ले.' इस पर श्रुतिका अर्जुन कहती हैं कि ये ऐसे मुड़कर देखने को तैयार बैठा था और कहा कि इन्हें जो करना है करने दे. बस ये सुनते ही करण वीर श्रुतिका पर भड़के जाते हैं और कहते हैं कि जब लोगों की पर्सनल लड़ाइयां हो रही है तो मैं उसमें नहीं घुस रहा. इसके बाद रोहित शेट्टी कहते हैं, 'आपकी प्लानिंग के चक्कर में, आपके गेम प्ले के चक्कर में आप लॉस लग रहे हो.'

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: एकता कपूर ने लगाई सारा अरफीन की क्लास, कहा- 'जहर की फैक्ट्री'

ये भी पढ़ें- 'सिटाडेल' प्रमोशन में प्रियंका चोपड़ा को सामंथा ने बताया रोल मॉडल, कहा 'वह लड़कियों के लिए..'

Vivian Dsena Ekta Kapoor Bigg Boss 18 Director Rohit Shetty karan veer mehra Bigg Boss 18 House rajat dalal
      
Advertisment