/newsnation/media/media_files/2025/01/07/wn30mSoOcEgQiqUAdAc9.jpg)
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस 18 को जल्द ही उसका विनर मिलने वाला है. सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर चल रहा है और अब अंत में रिश्ते बिगड़ते नजर आ रहे हैं. पिछले हफ्ते घर में कंटेस्टेंट के परिवार वालों ने एंट्री की थी, जिसके बाद कई लोग फ्रंट फुट पर आकर खेल रहे हैं. घर में शुरुआत से ही करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) और शिल्पा शिरोड़कर (Shilpa Shirodkar) की बीच गहरी दोस्ती देखने को मिली थी. शिल्पा विवियन वे कई मौकों पर करणवीर की जगह विवियन को चुना था, जिसके लिए उन्होंने एक्ट्रेस से कुछ नहीं कहा था. लेकिन अब करणवीर ने शिल्पा की दोस्ती को 'डामाडोल' कह दिया और उन्हें ऐसी तीखी-तीखी बाते बोली कि एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोने लग गई.
करणवीर-शिल्पा की दोस्ती में दरार
बिग बॉस 18 का जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें करणवीर काफी गुस्से में नजर आए. उनके साथ चुम दरांग, श्रुतिका और शिल्पा शिरोडकर साथ दिखीं. इस दौरान करणवीर कहते हैं, 'तुम्हें मेरा दोस्त होने में शर्म आ रही है? पूरी दुनिया मुझे आकर बोल गई कि वह मेरे साथ ऐसा कर रही हैं, वैसा कर रही हैं. फिर भी मैंने दोस्ती निभाई है. मैं 50 दिन करणवीर को दे रही हूं. मैं उस बात के लिए 3 दिन से विवियन को सॉरी बोल रही हूं. मैं क्लीयर हो गया हूं कि मैं किसी को अपने आप को ग्रांटेड नहीं लेने दूंगा लेकिन मैं यह डामाडोल वाली दोस्ती नहीं रखूंगा.'
फूट-फूटकर रोईं शिल्पा
करणवीर की तीखी बातें सुनकर शिल्पा शिरोडकर खुद को रोक नहीं पाई और खूब रोने लगी. बता दें, शो की शुरुआत से ही विवियन डीसेना (Vivian Dsena), करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती में ट्राई एंगल देखने को मिला है. करणवीर और विवियन गेम के चलते एक-दूसरे से दूर रहते हैं और शिल्पा करण और विवियन के बीच हमेशा ही कंफ्यूज दिखीं हैं. अब देखना ये होगा कि करण और शिल्पा की दोस्ती किस मोड पर जाती है.
ये भी पढ़ें- इरफान खान की जयंती पर हुई उनके इस खास करीबी की मौत, एक्टिंग में थे माहिर