'बिग बॉस 18' फेम एक्ट्रेस का मुंबई की सड़कों पर हुआ पीछा, बोलीं- 'लेटेंट छोड़ के औरतों की सुरक्षा पर ध्यान दो'

'बिग बॉस 18' फेम ईडन रोज के साथ मुंबई की सड़क पर कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस काफी ज्यादा डर गई थी. ईडन ने बताया कि शराब के नशे में एक शख्स ने अपनी जगुआर कार से पीछा करने की कोशिश की थी.

'बिग बॉस 18' फेम ईडन रोज के साथ मुंबई की सड़क पर कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस काफी ज्यादा डर गई थी. ईडन ने बताया कि शराब के नशे में एक शख्स ने अपनी जगुआर कार से पीछा करने की कोशिश की थी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ईडन रोज

ईडन रोज Photograph: (Social Media)

एक्ट्रेस ईडन रोज इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं. उन्हें अक्सर बोल्ड अंदाज में देखा गया है. शो से बाहर भी वह अपने स्टाइल और ग्लैमर को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इसके अलावा वो अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसे देखकर हर कोई डर जाएगा. एक्ट्रेस ने बताया कि मुंबई की सड़कों पर शराब के नशे में धुत एक शख्स ने करीब 20 मिनट तक उनका पीछा किया था.

प्रशासन पर उठाए सवाल

Advertisment

इस मामले को लेकर उन्होंने प्रशासन और व्यवस्था पर भी काफी सवाल खड़े किए है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है. जिसमें उन्होंने कहा- मैं 2020 से मुंबई में रह रही हूं, लेकिन कभी भी मैंने इस शहर में असुरक्षित महसूस नहीं किया है. चाहे वो फिर रात हो या दिन हो. चाहे मैंने कैसी भी ड्रेस पहनी हो. लेकिन बता दूं कि मैंने इस बार मैं फुल ट्रैक सूट में थी और मास्क लगाया हुआ था.

ि्ि

20 मिनट तक किया पीछा

मेरी आंखों के अलावा कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. मैं और मेरी दोस्त रिक्शा में जुहू से बांद्रा चिल करने के लिए जा रहे थे. कई बार लोग हमें मास्क के साथ भी पहचान लेते हैं, लेकिन इस बार केस ये नहीं है. जैग्वार में एक शख्स ने हमें करीब 20 मिनट तक फॉलो किया. वो बार-बार दाएं-बाएं अपनी कार लेकर जा रहा था, क्योंकि वो शराब के नशे में धुत था और हमारा लगातार पीछा कर रहा था. 

'बिग बॉस 18' फेम एक्ट्रेस का मुंबई की सड़कों पर हुआ पीछा, बोलीं- 'लेटेंट छोड़ के औरतों की सुरक्षा पर ध्यान दो'

'औरतों की सुरक्षा पर भी ध्यान दो'

उस शख्स ने ना केवल रोड पर सबकी जान खतरे में डाल दी थी, बल्कि ये भी दिखाने की कोशिश कर रहा था कि वो पीछे नहीं हटने वाला. यहां तक कि हमने उसका चेहरा और नंबर प्लेट रिकॉर्ड कर ली थी तब भी  उसने हमारा पीछा किया. मेरे रिक्शा ड्राइवर ने रिक्शा रोक दिया और उस शख्स ने भी कार को बीच सड़क में रोक दिया था. उसके बाद वो तेजी से यू-टर्न लेकर वापिस आ गया और उसने तब तक पीछा किया, जब तक जुहू पुलिस थाने नहीं पहुंच गए. सब जो लेटेंट लेटेंट कर रहे हो, औरतों की सुरक्षा पर भी ध्यान दो. 

ये भी पढ़ें- राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' का टीजर आया सामने, फैंस ने बताया मजेदार

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bigg Boss 18 Edin Rose edin rose instagram
Advertisment