Chum darang on karanveer: सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को उसका विनर मिल चुका है. सभी कंटेस्टेंट को पछाड़कर करणवीर मेहरा ने इस शो को जीत लिया है. वहीं शो के रनर अप विवियन डीसेना रहे. करणवीर मेहरा ने अपने गेम से लोगों का खूब दिल जीता था. यही वजह है कि वो शो के विनर बने. वहीं गेम के अलावा चुम संग नजदीकियों को लेकर भी वह शो में चर्चा में बने रहे. दोनों के कंबल में इंटिमेट होने के वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते थे, जिसे देख लोग ये कयास लगाने लगे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
चुम ने खोली करण संग रिश्ते की पोल
इसी बीच अब हाल ही में ‘बिग बॉस 18’खत्म होने के बाद चुम दरांग ने करण के साथ अपने रिश्ते को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक न्यूज चैनल ने जब इंटरव्यू के दौरान चुम से पूछा गया कि उनका करण वीर मेहरा के साथ कोई रोमांटिक रिश्ता है? तो इस सवाल का जवाब देते हुए चुम ने कहा कि ‘ हम बस दोस्त हैं और यह दोस्ती जारी रहेगी. हम लोगों ने सिर्फ घर के अंदर के लिए दोस्ती नहीं बनाई है. हम घर के बाहर भी दोस्त रहेंगे.’
दोनों चाॅकलेट शेयर करते आए नजर
इसके बाद चुम से पूछा गया कि क्या उनके और करण के बीच कुछ चल रहा है, तो वह हंसते हुए बोलीं, ‘मुझे नहीं पता.’ इसी बीच चुम का करण के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ चाॅकलेट शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. आप देख सकते हैं कि पहले चुम एक बाइट चाॅकलेट खाती हैं फिर इसके बाद वह करण को चाॅकलेट खाने के लिए देती हैं, फिर करण एक बाइट खाकर चुम को दे देते हैं. दोनों का ये प्यार भरा मोमेंट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वहीं कुछ लोग इनकी जोड़ी को काफी पंसद भी कर रहे हैं. फैंस ने इस कपल को #Chumveer का नाम दिया है, जो सोशल मीडिया पर इस वक्त ट्रेंड कर रहा है.
ये भी पढ़ें- फ्लॉप एक्टर की रियलिटी शोज ने पलटी किस्मत, BB18-KKR14 ने रातों-रात बढ़ा दी नेटवर्थ