Bigg Boss 18: बिग बॉस के लाडले के हाथ से छिन जाएगी ट्रॉफी? फिनाले से पहले वोटिंग ट्रेंड्स में उलटफेर

Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस 18 अपने आखिरी पड़ाव पर चल रहा है. ऐसे में अब शो का विनर कौन बनेगा, इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है. चलिए जानते हैं नंबर 1 रैंकिंग पर कौन है.

Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस 18 अपने आखिरी पड़ाव पर चल रहा है. ऐसे में अब शो का विनर कौन बनेगा, इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है. चलिए जानते हैं नंबर 1 रैंकिंग पर कौन है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg Boss 18 Finale

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस 18 को जल्द ही उसका विनर मिलने वाला है. सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर चल रहा है और घर में बहुत कम कंटेस्टटेंट बचे है. इस हफ्ते घर से दो लोग बेघर हो गए. मिड एविक्शन में श्रुतिका अर्जुन और फिर चाहत पांडे घर से बाहर हो गई है. जिसके बाद घर में कुल कुल 7 कंटेस्टेंट्स हैं, जिसमें  विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा,स्टार रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग हैं. ऐसे में अब इनमें से शो का विनर कौन बनेगा, इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है.

Advertisment

बिग बॉस के लाडले का पत्ता कटा?

सोशल मीडिया पर हर एक कंटेस्टेंट के फैंस उन्हें काफी सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं अभी तक ये देखा जा रहा था कि बिग बॉस के लाडले  विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को ट्रॉफी मिलेगी, लेकिन फिर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने अपना गेम ऐसा बदला कि फैंस के बीच कन्फ्यूजन  होने लगी की अब कौन जितेगा. इस बीच अब ग्रैंड फिनाले से पहले रैंकिंग में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. इसमें टॉप पर ना विवियन हैं और ना ही करणवीर नजर आ रही हैं. बल्कि कोई तीसरा कंटेस्टेंट नंबर 1 पर पहुंच गया है.

ये कंटेस्टेंट बना जनता का फेवरेट

बिग बॉस से जुड़ी खबर देने वाले एक्स पेज बिग बॉस तक ने इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स का नाम शेयर किया. इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर अविनाश मिश्रा हैं, चौथे पर चुम दारंग, तीसरे पर विवियन डिसेना, दूसरे नंबर पर करणवीर मेहरा है. वहीं, पहले नंबर की पॉजिशन सोशल मीडिया कलाकार रजत दलाल (Rajat Dalal) ने ले ली है. बता दें, रजत दलाल की बड़ी फैन फॉलोइंग है और बिग बॉस के अंदर उनके गेम फैंस को खूब पसंद आया है. ऐसे में रजत दलाल भी विनर बन सकते हैं. हालांकि 19 जनवरी को ये साफ हो जाएगा कि सलमान किसे ट्रॉफी देते हैं.

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 में आईं इतनी खूबसूरत साध्वी, एक्टिंग-एंकरिंग छोड़ महामंडलेश्वर स्वामी की बनीं शिष्य

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi Celebrity News Bigg Boss 18 Vivian Dsena Karanveer Mehra rajat dalal avinash mishra Bigg Boss 18 Grand Finale
      
Advertisment