Bigg Boss 18: चुम दरांग को 'विनर' बनता देखना चाहते हैं अरुणाचल के सीएम, जनता से की वोट करने की अपील

Bigg Boss 18: चुम दरांग के सपोर्ट में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू आए हैं. सीएम ने पोस्ट शेयर कर चुम के लिए क्या कुछ कहा है, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Chum Darang

Chum Darang: CM Pema Khandu

Bigg Boss 18: सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' अपने फिनाले से अब करीब 9 दिन दूर है.  19 जनवरी को फैंस को इस सीजन का विनर मिल जाएगा. ऐसे में घर में मौजूद सदस्य फिनाले में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा से करण वीर मेहरा तक सभी के फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं,  अरुणाचल प्रदेश की मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग (Chum Darang) के सपोर्ट में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (CM Pema Khandu) आए हैं. सीएम ने पोस्ट शेयर कर चुम के लिए क्या कुछ कहा है, चलिए जानते हैं.

Advertisment

सीएम ने चुम के लिए मांगा वोट

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री  पेमा खांडू ने चुम दरांग को बिग बॉस 18 में खेलने के लिए सपोर्ट किया है. सीएम ने सोशल मीडिया पर चुम की फोटो शेयर कर लिखा- 'मुझे यह जानकर खुशी हुई है कि अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट की बेटी चुम दरांग ने रियलिटी शो बिग बॉस 18 के टॉप 9 में अपनी जगह बना ली है. उनके साथ अपनी एकजुटता दिखाएं, चुम दरांग को वोट देना ना भूले, मुझे उम्मीद है कि वह विनर बनेगी और आने वाले सालों में कई उपलब्धियां हासिल करेंगी. चुम दरांग को मेरी तरफ से शुभकामनाएं.'

pema khandu

टॉप 8 में पहुंचे ये सदस्य

'बिग बॉस 18' के आखिरी एपिसोड में टिकट टू फिनाले के लिए चुम दरांग (Chum Darang) और विवियन डिसेना (Vivian Dsena) के बीच गेम खेला गया था. हालांकि दोनों में से कोई भी फाइनलिस्ट नहीं बन पाया.वहीं अब खबर आ रही हैं कि मिड वीक एविक्शन में श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) घर से बेघर हो जाएंगी. इसके बाद घर के अंदर टॉप 8 सदस्य बचेंगे जिनमें, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, रजत दलाल, चाहत पांडे, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: चुम दरांग के कपड़ो को लेकर रजत दलाल ने कहीं ये बड़ी बात, बोला- 'तुम्हारे कपड़े ऐसे हैं, जिससे...'

Bigg Boss 18 Entertainment News in Hindi Chum Darang Pema khandu Bigg Boss 18 Grand Finale latest news in Hindi arunachal pradesh CM Pema Khandu bigg boss News in Hindi
      
Advertisment