Bigg Boss 18: घर के अंदर इस शख्स का मर्डर करना चाहती हैं एलिस कौशिक, क्या होगा सलमान खान का रिएक्शन?

Bigg Boss 18: कलर्स टीवी के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' में इस हफ्ते वीकेंड के वार में दीवाली सेलिब्रेशन हुआ था. सलमान खान भी सभी कंटेस्टेंट्स से मिले थे.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Alice Kaushik

Alice Kaushik Bigg Boss 18: टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में अब जबरदस्त ड्रामेबाजी होने लगी है. हाल में मेकर्स ने घर के अंदर दो वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई है.स्प्लिट्सविला के कंटेस्टेंट दिग्गविजय राठी और कशिश कपूर ने शो में आते ही बाकी खिलाड़ियों की नाक में दम कर दिया है. शो में अब हर खिलाड़ी को अपना गेम खेलने के लिए डबल मेहनत करनी होगी.सलमान खान (Salman Khan) के इस शो में एक कंटेस्टेंट एलिस कौशिक हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में आ गई हैं. बिग बॉस 18 के घर में हाल ही में एलिस कौशिक और उनके बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों के रिश्ता का सच सामने आया था. सलमान खान ने एलिस को बताया कि कंवर ने कभी भी उनसे शादी करने का वादा नहीं किया. सलमान ने कहा- एलिस कोई शादी नहीं हो रही है. ये सुनकर वो फूट-फूटकर रोई थीं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- इस एक्टर की वजह से आज तक कुंवारी हैं 'तब्बू', इस उम्र में भी अकेली गुजार रही हैं जिंदगी

इस खबर से टूट गई एलिस
बिग बॉस में इस हफ्ते हुए वीकेंड का वार में सलमान खान ने सभी खिलाड़ियों के साथ दीवाली सेलिब्रेट की थी. उन्होंने 'पंड्या स्टोर' एक्ट्रेस एलिस कौशिक को उनके बॉयफ्रेंड की सच्चाई बताकर सबके होश उड़ा दिए थे. इसके बाद ऐलिस कौशिक ने घर के अंदर एक कंटेस्टेंट का मर्डर करने की बात कहकर सनसनी मचा दी थी. सलमान खान भी ये सुनकर दंग रह गए थे.

सलमान सर मैं करणवीर का मर्डर कर दूंगी
सलमान खान के शो में बात करते हुए एलिस कौशिक ने कहा, मैं सच में उसे जान से मारना चाहती हूं. मैं करण का मर्डर करना चाहता हूं. मुझे पता है कि ये सब रिकॉर्ड हो रहा है. कैमरे के आगे मैं यह बोल रही हूं. अगर गलती से करणवीर मेहरा मर गया, तो मैं जिम्मेदारी मैं लूंगी. वो मेरे रिलेशनशिप के बारे में ये सब गंदगी फैला रहा है."

ये भी पढ़ें- Tabu Birthday: तब्बू को भरी पार्टी में जबरदस्ती किस करने लगे थे जैकी श्रॉफ, फिर जो हुआ....

'बिग बॉस 18' में अब वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के बाद से सभी खिलाड़ी सतर्क हो गए हैं. शो में ईशा सिंह और कशिश कपूर के बीच तीखी नोंक-झोंक देखने को मिली थी. शो में विवियन डीसेना, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल लगातार नये विवाद खड़े कर रहे हैं.

alice kaushik Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant Salman Khan एलिस कौशिक Karanveer Mehra
      
Advertisment