/newsnation/media/media_files/2025/09/18/bigg-boss-17-contestant-anurag-dobhal-wife-pregnant-video-viral-2025-09-18-19-00-14.jpg)
Bigg Boss 17 contestants Anurag Dobhal Wife Pregnancy News
Bigg Boss 17 Contestants Anurag Dobhal Wife Pregnancy News: जाने-माने यूट्यूबर और बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. जी हां, हाल ही में अनुराग यानी UK07 राइडर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. आपको बता दें कि अनुराग जल्द ही पापा बने वाले हैं. बिग बॉस 17 फेम अनुराग डोभाल ने अपनी पत्नी रितिका के प्रेग्नेंट होने की खबर फैंस के साथ शेयर की है. शादी के 5 महीनें बाद ही कपल पेरेंट्स बनने जा रहे है. ऐसे में फैंस भी यूट्यूबर की वीडियो पर कमेंट कर उन्हें अपना खूब प्यार और बधाई दे रहे हैं.
UK07 राइडर ने शेयर की वीडियो
यूटूबेर UK07 राइडर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसे लेकर वो और उनकी पत्नी चर्चा में बने हुए हैं. वीडियो में अनुराग ने बताया कि कुछ समय से उनकी पत्नी रितिका की तबीयत सही नहीं चल रही थी, जिसके बाद वो डॉक्टर के पास पहुंचे और ब्लड टेस्ट कराया. वहीं रिपोर्ट्स आने के बाद डॉक्टर ने उन्हें खुशखबरी दी. वहीं अनुराग ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक छोटा सा 'हम' आने वाला है'.
गुडन्यूज पर अनुराग का रिएक्शन
वहीं बात करें, गुडन्यूज पर अनुराग के रिएक्शन कि, तो वीडियो में उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, 'अगर ऐसा कुछ हुआ तो वो खुशी से पागल हो जाएंगे और भंडरा करवाएंगे. इसके साथ ही आपको बताते चले कि, रितिका और अनुराग की शादी इसी साल 30 अप्रैल 2025 में हुई थी. जिसके बाद अब शादी के 5 महीनें बाद कपल पेरेंट्स बने जा रहे है.
फैंस ने भी गुडन्यूज पर लुटाया प्यार
आपको बता दें कि, अनुराग डोभाल की इस वीडियो अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. उनके फैंस अनुराग और उनकी पत्नी को ढेरों बधाई दें रहे हैं. पेरेंटहुड में कदम रखने से पहले कपल को हर किसी से गुड विशेस मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें: राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी धोखाधड़ी केस में नया मोड़, EOW के रडार पर अब बिपाशा बासु, नेहा धूपिया और एकता कपूर