/newsnation/media/media_files/2025/08/31/bigg-boss-14-fame-nikki-tamboli-is-suffering-from-dengue-she-gave-information-on-social-media-2025-08-31-16-10-20.jpg)
Nikki Tamboli Tetsed Dengue Positive
Nikki Tamboli Tetsed Dengue Positive: 'बिग बॉस 14' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस निक्की तंबोली इन दिनों डेंगू की बीमारी से जूझ रही हैं. इस बात की जानकारी खुद निक्की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. एक्ट्रेस ने लगातार बुखार आने के चलते टेस्ट कराया था, जिसके बाद रिजल्ट पॉजिटिव आया है. निक्की ने बताया है कि उन्हें तेज बुखार आया था. वहीं जैसे ही उनकी हेल्थ से जुड़ा ये अपडेट आया तो फैंस भी उनकी हेल्थ को लेकर परेशान हो गए.
आपको बता दें कि निक्की ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनकी डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले उन्होंने अपने फीवर की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें उनका तापमान 103.6 डिग्री दिख रहा है. बीमारी के चलते वो इस बार गणेश चतुर्थी के समारोह में शामिल नहीं हो पाईं, जिससे वो काफी दुखी हैं. वहीं उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'गणपति बप्पा, मुझे जल्दी ठीक कर दो... मुझे आपके दर्शन करने आने का इंतजार है.'
अरबाज पटेल को कर रही हैं डेट
वहीं निक्की तंबोली इन दिनों एक्टर और मॉडल अरबाज पटेल के साथ रिश्ते में हैं. दोनों की मुलाकात 'बिग बॉस मराठी' के सेट पर हुई थी, जिसके बाद से दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें शेयर करते नजर आते हैं.
फिल्मों और शोज में भी कर चुकी हैं काम
आपको बता दें कि निक्की तंबोली ने साउथ फिल्म 'कंचना 3' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, उन्हें असली पहचान 'बिग बॉस 14' से मिली, जिसमें वो सेकेंड रनरअप रहीं. इसके अलावा वो 'खतरों के खिलाड़ी 11', 'द खतरा खतरा शो', 'बिग बॉस मराठी सीजन 5', और 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया' जैसे रिएलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं उनकी कई म्यूजिक वीडियोज भी रिलीज हो चुकी हैं.