डेंगू की चपेट में आईं 'बिग बॉस 14' फेम Nikki Tamboli, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Nikki Tamboli Tetsed Dengue Positive: एक्ट्रेस निक्की तंबोली को हाल ही में डेंगू हो गया है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है.

Nikki Tamboli Tetsed Dengue Positive: एक्ट्रेस निक्की तंबोली को हाल ही में डेंगू हो गया है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss 14 fame Nikki Tamboli is suffering from dengue she gave information on social media

Nikki Tamboli Tetsed Dengue Positive

Nikki Tamboli Tetsed Dengue Positive: 'बिग बॉस 14' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस निक्की तंबोली इन दिनों डेंगू की बीमारी से जूझ रही हैं. इस बात की जानकारी खुद निक्की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. एक्ट्रेस ने लगातार बुखार आने के चलते टेस्ट कराया था, जिसके बाद रिजल्ट पॉजिटिव आया है. निक्की ने बताया है कि उन्हें तेज बुखार आया था. वहीं जैसे ही उनकी हेल्थ से जुड़ा ये अपडेट आया तो फैंस भी उनकी हेल्थ को लेकर परेशान हो गए. 

Advertisment

आपको बता दें कि निक्की ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनकी डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले उन्होंने अपने फीवर की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें उनका तापमान 103.6 डिग्री दिख रहा है. बीमारी के चलते वो इस बार गणेश चतुर्थी के समारोह में शामिल नहीं हो पाईं, जिससे वो काफी दुखी हैं. वहीं उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'गणपति बप्पा, मुझे जल्दी ठीक कर दो... मुझे आपके दर्शन करने आने का इंतजार है.'

ddfg

अरबाज पटेल को कर रही हैं डेट

वहीं निक्की तंबोली इन दिनों एक्टर और मॉडल अरबाज पटेल के साथ रिश्ते में हैं. दोनों की मुलाकात 'बिग बॉस मराठी' के सेट पर हुई थी, जिसके बाद से दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें शेयर करते नजर आते हैं.

फिल्मों और शोज में भी कर चुकी हैं काम

आपको बता दें कि निक्की तंबोली ने साउथ फिल्म 'कंचना 3' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, उन्हें असली पहचान 'बिग बॉस 14' से मिली, जिसमें वो सेकेंड रनरअप रहीं. इसके अलावा वो 'खतरों के खिलाड़ी 11', 'द खतरा खतरा शो', 'बिग बॉस मराठी सीजन 5', और 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया' जैसे रिएलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं उनकी कई म्यूजिक वीडियोज भी रिलीज हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: ‘कौन है ये लड़का?’, जब रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण को किया था प्रपोज, एक्ट्रेस की मां ने अकेले में किए थे सवाल

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi nikki tamboli health Entertainment News in Hindi Nikki Tamboli Boy Friend nikki tamboli bigg boss Nikki Tamboli Nikki Tamboli Tetsed Dengue Positive
Advertisment