बिग बॉस 13 के इस कंटेस्टेंट पर गर्लफ्रेंड ने उठाया था हाथ, नेशनल टीवी पर खूब हुई थी थू थू!

Bigg Boss 13 Fame: टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 फेम जो अपनी गर्लफ्रेंड से नेशनल टीवी पर मार खाए थे. जिसके बाद लोगों ने कंटेस्टेंट की खूब थू थू की थी.

Bigg Boss 13 Fame: टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 फेम जो अपनी गर्लफ्रेंड से नेशनल टीवी पर मार खाए थे. जिसके बाद लोगों ने कंटेस्टेंट की खूब थू थू की थी.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Bigg Boss 13 fame vishal Aditya Singh birthday special beaten with girlfriend madhurima tuli nationa

Photograph: (Instagram)

Vishal Aditya Singh: टीवी एक्टर विशाल आदित्य सिंह एक बार फिर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. कभी बिग बॉस 13 के घर में गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली के साथ हुए झगड़े और पैन कांड को लेकर चर्चा में रहने वाले विशाल अब सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों से परेशान हैं. बिग बॉस के दौरान मधुरिमा ने गुस्से में आकर विशाल पर फ्राइंग पैन से हमला कर दिया था जिसके बाद नेशनल टीवी पर इस मुद्दे को लेकर खूब थू-थू हुई थी. ये शो का सबसे विवादित पल माना जाता है. 

Advertisment

श्वेता तिवारी के साथ जोड़ा गया नाम 

हाल ही में विशाल का नाम गलत तरीके से एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के साथ जोड़ा गया. जिससे वो काफी नाराज हो गए. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई जिसमें दावा किया गया कि श्वेता तिवारी ने विशाल (Shewta Tiwari) से तीसरी शादी कर ली है. ये खबर पूरी तरह झूठी थी लेकिन इसके फैलते ही विशाल ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की. बता दें कि विशाल और श्वेता ने साल 2015-16 में टीवी शो 'बेगूसराय' में साथ काम किया था. उसी दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई थी. हाल ही में ईटाइम्स से बातचीत में एक्टर ने कहा कि श्वेता तिवारी उनके लिए मां जैसी हैं और वो उन्हें उसी नजर से देखते हैं.

विशाल आदित्य सिंह का वर्क फ्रंट 

बात करे वर्क फ्रंट कि तो विशाल आदित्य सिंह स्टार प्लस के शो 'संपूर्ण' में नजर आ रहे हैं. जिसमें वो SI सत्येंद्र "सत्तू" प्रसाद लोहार का रोल निभा रहे हैं. ये साल 2025 में शुरू हुआ एक मैच्योर कहानी वाला शो है. जिसमें विशाल एक पुलिसकर्मी के किरदार में हैं. इस शो की शूटिंग चंडीगढ़ में हुई है और ये समाज के अनदेखे मुद्दों पर आधारित है.

ये भी पढ़ें: Zubeen Garg की मौत पर परिवार ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, की ये खास अपील

Shewta Tiwari Vishal Aditya Singh
Advertisment