राजा रघुवंशी मर्डर केस के बीच चर्चा में आईं बिग बाॅस फेम ये एक्ट्रेस, नॉर्थ ईस्ट के बारे में कही ऐसी बात

Sonam Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड से पूरा देश चौंक गया है. वहीं इस घटना ने मेघालय के पर्यटन पर भी असर डाला है. इसी को लेकर हाल ही में एक एक्ट्रेस ने अब इसपर रिएक्ट किया है.

Sonam Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड से पूरा देश चौंक गया है. वहीं इस घटना ने मेघालय के पर्यटन पर भी असर डाला है. इसी को लेकर हाल ही में एक एक्ट्रेस ने अब इसपर रिएक्ट किया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-10-Jun-2025-07-30-PM-7910

इस एक्ट्रेस ने नॉर्थ ईस्ट का किया बचाव

Sonam Raja Raghuvanshi Case: सोनम-राजा रघुवंशी केस ने देशभर में हर किसी को हिलाकर रख दिया है. राजा रघुवंशी जो इंदौर का रहने वाला था, वो शादी के बाद अपनी पत्नी सोनम के साथ मेघालय की खूबसूरत वादियों में हनीमून मनाने के लिए गया था. लेकिन 23 मई को दोनों लापता हो गए और फिर 2 जून को राजा की लाश खून से लथपथ बुरी तरह जख्मी हालत में एक घाटी के पास मिली. हालांकि तब तक किसी को अंदाजा नहीं था कि उसकी दर्दनाक मौत  के पीछे उसकी पत्नी ही शामिल है. ऐसे में जैसे ही इस मर्डर के पीछे की खौफनाक साजिश के सच का लोगों का पता चला तो हर किसी की सांसे थम गई.

Advertisment

चुम दरांग ने किया रिएक्ट

वहीं इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के केस से मेघालय के पर्यटन पर भी असर देखा जा रहा है. मीडिया में आई खबरों ने यहां पर घूमने का प्लान बना रहे पर्यटकों में दहशत का माहौल है. इसी बीच अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली एक्ट्रेस चुम दरांग ने इसपर रिएक्ट किया है साथ ही वो नॉर्थ ईस्ट का बचाव भी करती दिखी हैं.

MixCollage-10-Jun-2025-07-22-PM-8207

 नॉर्थ ईस्ट का किया बचाव

चुम दरांग ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'राजा रघुवंशी मामले ने मुझे शब्दों से परे झकझोर कर रख दिया. मुझे यकीन है कि राजा के मिलने की खबर के बाद हर कोई 'पत्नी' के लिए चिंतित था. लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह इन सबके पीछे होगी. मेरा दिल टूट गया है.' चुम ने पोस्ट में आगे लिखा है- 'इसके अलावा, इस मामले में मैंने ये भी देखा कि बहुत से लोग लोकल लोगों, राज्य और क्षेत्र को ब्लेम कर रहे हैं, न जाने क्या जानने की कोशिश है? मैं ये नहीं कह रही हूं कि नॉर्थ ईस्ट में क्राइम होता नहीं है, लेकिन सीधे लोगों पर उंगली उठाना अच्छी बात नहीं है.' अब चुम का ये पोस्ट इस वक्त लोगों का ध्यान खींच रहा है. 

ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह की सगाई में डिंपल यादव के साथ लोग खिंचवा रहे थे फोटो, उधर जया बच्चन कोने में मुंह बनाकर चुप बैठी आईं नजर

Sonam Raghuvanshi Case raja raghuvanshi murder case sonam raghuvanshi news Raja Sonam Raghuvanshi Case bigg boss fem chum darang chum darang instagram chum darang northeast chum darang defends northeast
      
Advertisment