/newsnation/media/media_files/2025/08/20/bhumika-chawla-2025-08-20-16-13-46.jpg)
Bollywood Actress Photograph: (Social Media)
Bollywood Actress: बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं हैं जिन्होंने बड़े स्टार्स संग फिल्मों में डेब्यू किया और खूब नाम कमाया. हम इन्हीं में एक एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने सलमान खान (Salman Khan) संग हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था और अपनी एक्टिंग और मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म के बाद इस हसीना का करियर सातवें आसमान पर पहुंच गया, लेकिन फिर भी ये एक्ट्रेस वो मुकाम हासिल नहीं कर पाईं, जिसकी वो हकदार थी. ऐसे में इस एक्ट्रेस ने योगा टीजर से शादी कर ली और लाइमलाइट से दूर चले गई. चलिए जानते हैं इनके बारे में-
कौन है ये एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं, साल 2003 में सलमान खान संग फिल्म तेरे नाम से डेब्यू करने वाली भूमिका चावला (Bhumika Chawla) की, जो 21 अगस्त को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने तेलुगू इंडस्ट्री से करियर की शुरुआत की थी. वो Yuvakudu में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने बदरी, खुशी, Snehamante Idera, Roja Kootam, वासु, मिस्सम्मा, सिम्हाद्री जैसी साउथ फिल्मों में काम किया. साउथ फिल्मों में उन्हें खूब पहचान मिली. उन्होंने बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में देखा गया, जिसमें रन, सांबा, सिलसिले, फैमिली, दिल ने जिसे अपना कहा, गांधी- माय फादर, यारियां, बडी, एम एस धोनी, पागल, सीता रामम शामिल है.
योगा टीचर संग बसाया घर
बॉलीवुड में भूमिका ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन फिर भी उनका करियर हिट नहीं रहा. ऐसे में साल 2007 में एक्ट्रेस ने अपने योगा टीचर भरत ठाकुर से शादी कर ली थी. शादी करने से पहले दोनों ने एक दूसरे को 4 साल तक डेट किया था. भूमिका ने शादी के बाद एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था और लाइमलाइट से दूर चले गई थी. फिर शादी के 7 साल बाद एक्ट्रेस ने 2014 में बेटे को जन्म दिया था. फिर साल 2016 में भूमिका ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एम एस धोनी से फिल्मों में वापसी की. इसमें उन्होंने एक्टर की बहन का रोल प्ले किया था. वहीं, अब भूमिका वापस काम में एक्टिव हो गई हैं और सोशल मीडिया पर भी खूब पोस्ट करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- The Bads Of Bollywood: बॉबी देओल से लेकर राघव जुयाल तक, आर्यन खान की सीरीज की फुल स्टार कास्ट से उठा पर्दा