'भूल भुलैया 3' ने रिलीज से पहले ही काटा बवाल, कार्तिक आर्यन की फिल्म ने बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड

कार्तिक आर्यन और विघा बालन की भूल भुलैया 3 जो कि इस साल की सबसे ज्यादा एक्साइटिंग फिल्मों में से एक है. फिल्म की रिलीज को लेकर अब फैंस में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
भूल भुलैया 3

भूल भुलैया 3

कार्तिक आर्यन और विघा बालन की भूल भुलैया 3 जो कि इस साल की सबसे ज्यादा एक्साइटिंग फिल्मों में से एक है. फिल्म की रिलीज को लेकर अब फैंस में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ रही है. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ जिसे फैंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. 'भूल भुलैया 3' में जहां यंग स्टार कार्तिक आर्यन लीडिंग रोल प्ले करने वाले हैं, वहीं फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म में लोगों का दिल जीत चुकीं विद्या बालन इस बार फिर से पर्दे पर वापस लौट रही हैं. फिल्म में तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी. दिवाली पर रिलीज होने जा रही 'भूल भुलैया 3' का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे है. 

Advertisment

रिलीज से पहले मिला बजट

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार 'भूल भुलैया 3' डिजिटल, सैटेलाईट और म्यूजिक राइट्स के लिए मेकर्स ने 135 करोड़ रुपये की डील कर ली है. "भूल भुलैया 2' की कामयाबी की वजह से नेटफ्लिक्स ने डिजिटल राइट्स के लिए एक बड़ा अमाउंट दिया है. सैटेलाईट राइट्स सोनी नेटवर्क के पास हैं. दूसरी म्यूजिक की कीमत टी-सीरीज (भूल भुलैया 3 के मेकर्स) ने इंटरनली खुद लगाई है और टीम इसके म्यूजिक से प्रॉफिट निकालने में जुट गई है क्योंकि एल्बम में कई 5 सुपरहिट गाने हैं.'

150 करोड़ में बनी है 

'भूल भुलैया 3' ने नॉन थिएट्रिकल डील से ही अपने बजट का बड़ा हिस्सा रिकवर कर लिया है. प्रोड्यूसर भूषण कुमार और अनीस बज्मी ने फिल्म को बड़े स्केल पर तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. "भूल भुलैया 3' 150 करोड़ में बनी है जिसका बहुत बड़ा हिस्सा बैक-एंड डील से ही रिकवर हो गया है.'

इस वजह से मिली डील

जिस वजह से फिल्म को मिली बड़ी डील रिपोर्ट में आगे बताया गया कि ये साल हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के लिए बहुत अच्छा रहा है. इस जॉनर की रिपीट वैल्यू की वजह से ऐसी फिल्मों को डिजिटल और सैटेलाईट पर भी बहुत पसंद किया जाता है, इसलिए 'भूल भुलैया 3' को नॉन-थिएट्रिकल पार्टनर्स से बहुत अच्छी डील मिली है. 'कार्तिक आर्यन का भी यूथ में बड़ा फैन बेस है, जिसकी वजह से अक्सर डिजिटल प्लेयर्स भी प्रीमियम डील्स करने के लिए तैयार रहते हैं.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

 'भूल भुलैया 3' दिवाली पर थिएटर्स में रिलीज हो रही है और अजय देवगन की धमाकेदार फिल्म 'सिंघम अगेन' (सिंघम 3) भी इसी के साथ रिलीज होगी. हाल ही में खबर आई थी कि अजय की फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये की नॉन-थिएट्रिकल डील्स हुई हैं. स्टारडम के मामले में यकीनन अजय का कद, कार्तिक आर्यन से बड़ा है. और 'सिंघम 3' में अजय के साथ बहुत बड़ी कास्ट है जिसमें करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ जैसे नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें -  बॉयफ्रेंड संग लीक हुआ एमएमएस, करियर पर लगा काला धब्बा, गायब हुई एक्ट्रेस

ये भी पढ़ें -  नवरात्री के मौके पर सोफिया अंसारी ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, लोगों ने लगा दी लताड़

vidya balan Kartik Aryan Tripti Dimri bhool bhulaiya 3 Tripti Dimri Movies actress vidya balan bhul bhulaiya kartik aryan vidhya balan bhul bhulaiya kartik aryan vidya balan Film
      
Advertisment