/newsnation/media/media_files/2024/10/29/dMW1PLZ2YPQOdosypaeS.jpg)
Bhool Bhulaiyaa 3 Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इस फेस्टिव सीजन में जबरदस्त ड्रामा और सस्पेंस लेकर आने वाले हैं. उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 3' जल्द ही रिलीज होने वाली हैं. फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर दर्शक पहले से ही काफी एक्साइटेड हैं. इस बार इसमें तृप्ति डिमरी डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित तीन फीमेल स्टार का शानदार कॉम्बो भी देखने को मिलेगा. 'भूल भुलैया 3' दिवाली पर 1 नवंबर को रिलीज होने वाले हैं. फिलहाल, इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. टिकट खिड़की खुल जाने के बाद आप अपने पहले ही सीट बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट 'बास्टियन' से चोरी हुई BMW कार, करोड़ों का लगा चूना!
लिमिटेड थिएटर में खोली गई टिकट खिड़की
'भूल-भुलैया 3' एक हॉरर-कॉमेडी है जिसमें कार्तिक आर्यन रूह बाबा का रोल निभा रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि, मेकर्स ने पूरे भारत में प्री-सेल शुरू नहीं की है. कुछ गैर-राष्ट्रीय श्रृंखलाओं में प्री-सेल शुरू कर दी गई है. लिमिटेड एडवांस बुकिंग में हम आपको भूल भुलैया 3 का हाल बता रहे हैं.
बिक गईं इतनी टिकट
अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी भूल भुलैया 3 की 28 अक्टूबर, सोमवार को रात 11 बजे तक राजहंस सिनेमा चेन में लगभग 5500 टिकटें बिक गई हैं. जबकि मूवीमैक्स चेन में 3700 टिकटें बिक चुकी हैं. फिल्म के पास अभी भी रफ्तार पकड़ने और अपनी रिलीज़ से पहले एक अच्छा आंकड़ा दर्ज करने के लिए 3 दिन हैं. रिकॉर्ड के लिए, भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग रविवार दोपहर को कुछ गैर-राष्ट्रीय चेन में खोली गई थी.
ये भी पढ़ें- अभिषेक-ऐश्वर्या के बीच प्यार अब भी है बरकरार! मिला ऐसा हिंट, जिसे देख हो जाएगी सबकी बोलती बंद
40 हजार लोग कर सकते हैं टिकट बुक
भुल भुलैया 3 को मेकर्स ने देशभर में करीब 8700 स्क्रीन पर रिलीज करने का फैसला किया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले कुछ दिनों में हॉरर-कॉमेडी पर दर्शकों का रुझान कैसा रहता है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट बुक माई शो ने अब तक लगभग 40 हजार लोगों को टिकट बुक करने की परमिशन दी है. हालांकि, बाद में एडवांस बुकिंग को बढ़े लेवल पर खोला जाएगा और निश्चित ही इसके आंकड़े बढ़ सकते हैं.
इसके अलावा, हमें इसके ओपनिंग डे के बारे में जानकारी तब मिलेगी मेकर्स टॉप तीन नेशनल चेन- पीवीआर, इनॉक्स और सिनेपोलिस में एडवांस बुकिंग खोलने का फैसला करेंगे. 'भूल भुलैया 3' इस दीवाली धमाका करने सिनेमाघरों में उतर रही हैं. फिल्म की टक्कर रोहित शेट्टी-अजय देवगन की मास एंटरटेनर 'सिंघम अगेन' से होने वाली है