Amitabh Bachchan: कभी महानायक बनकर, तो कभी शहंशाह बनकर अमिताभ बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री में पांच दशक से राज कर रहे हैं. उन्हें इंडस्ट्री में बिग बी, महानायक, शहंशाह, एंग्री यंग मैन सहित कई नामों से पहचाना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि कई ऐसे स्टार्स है, जिन्हें अमिताभ बच्चन का नाम दिया गया है. उन स्टार्स की एक्टिंग लोगों को इतनी पसंद आई कि फैंस उन्हें अमिताभ बच्चन ही कहने लग गए. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है.
1. रवि किशन (Ravi Kishan)
इस लिस्ट में पहला नाम आता है भोजपुरी एक्टर रवि किशन का, उन्होंने अपने करियर में 200 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. फैंस को उनकी एक्टिंग बेहद पसंद है, इतना ही नहीं उन्हें भोजपुरी का अमिताभ बच्चन कहा जाता है. बता दें, रवि किशन ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. वो राजनीति में भी काफी एक्टिव है साथ ही फिल्मों में भी नजर आते हैं.
2. सतीश कौल (Satish Kaul)
/newsnation/media/media_files/2024/12/29/186RnNqgN2wKgMNXbHBK.jpg)
दिग्गज एक्टर सतीश कौल आज हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन एक समय ऐसा था, जब उनकी एक्टिंग के लोग दिवाने थे. सतीश कौल ने पंजाबी फिल्मों से अपने करियर कि शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्हें पंजाब का अमिताभ बच्चन कहा जाने लगा. फिर उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया, लेकिन वो सफलता नहीं मिल पाई जिसके वो हकदार थे. इसके बाद उन्हें टीवी शोज में भी देखा गया, उन्होंने महाभारत में भगवान इंद्र की भूमिका निभाई थी. धीरे-धीरे एक्टर ने एक्टिंग छोड़ दी थी.
3. उपासना सिंह (Upasana Singh)
इस लिस्ट में एक नाम एक्ट्रेस उपासना सिंह का भी है. एक्ट्रेस ने पंजाबी, गुजराती, मराठी, भोजपुरी से लेकर टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस को एक्शन लेडी अमिताभ बच्चन के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा वो अपनी कॉमेडी के लिए काफी फेमस हैं. कपिल शर्मा के शो में एक्ट्रेस ने उनकी बुआ का रोल निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
ये भी पढ़ें- 'पहले दबोचा, फिर खींचकर ले गया जंगल', एक्ट्रेस की आपबीती सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे