/newsnation/media/media_files/2024/12/29/8MlejklgEhy4CTMhhwtk.jpg)
TV Actress Shocking News
TV Actress Shocking News: टीवी इंडस्ट्री में वैसे तो एक से बढ़कर एक हसीनाओं ने राज किया है. कई ऐसी- ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिनका एक वक्त इंडस्ट्री में सिक्का चलता था. लेकिन इतनी फेमस होने के बाद कुछ हसीनाएं अचानक गायब भी हो गई. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने सुपरहिट शो में काम किया लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरा कोई काम नहीं किया और टीवी शो छोड़ अपने गांव लौट गई. इस हसीना के साथ एक वक्त ऐसा हुआ जो बेहद ही डरावना था.
कौन हैं ये एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं, फेमस टीवी शो 'अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो' में नजर आई एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Rajput) की. जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था. हालांकि एक्ट्रेस इस शो को करने के बाद लंबे समय तक टीवी से गायब हो गईं और अपने गांव लौट गई थी. एक्ट्रेस इस दौरान गांव से वीडियो बनाती थी और लोगों के साथ अपनी लाइफ को शेयर कर रही थी. एक वीडियो में एक्ट्रेस ने अपना एक दिल दहला देने वाला एक्सपीरियंस शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि उन्हें एक आदमी ने जंगल में धकेला था और उनका मुंह दबा दिया था.
जंगल में खींचकर ले गया शख्स
रतन राजपूत ने बताया था कि- 'जब मैं मंडी हाउस में एक्टिंग क्लास के लिए जाती थी तो एक आदमी पीछे से आया और उसने मुझे दबोच लिया. फिर वो मुझे खींचकर जंगल ले गया और मुंह दबा दिया. उसने कहा कि आज तेरा फोन दिलाता हूं. वहां मौजूद लोग बस तमाशा देख रहे थे. मैं चिल्ला रही थी लेकिन कोई भी मदद के लिए नहीं आया.' एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'फिर एक स्टूडेंट ने मेरी मदद की और घर पहुंचाया.' बता दें, एक्ट्रेस को बाद में कई टीवी शोज में साइड रोल में देखा गया, जिसमें महाभारत भी शामिल है. हालांकि अब वो लंबे समय से टीवी से गायब हैं.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय ने रेगिस्तान में की ऐसी हरकत, देखकर फैंस हुए हैरान, सोशल मीडिया पर Video वायरल