पवन सिंह ले आए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर गाना, सुरों से दिया आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब

Pawan Singh song on Operation Sindoor: पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. लोग उनके गानें और फिल्मों को खूब पसंद करते हैं. इसी बीच पवन सिंह का देशभक्ति गाना 'ऑपरेशन सिंदूर' भी इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

Pawan Singh song on Operation Sindoor: पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. लोग उनके गानें और फिल्मों को खूब पसंद करते हैं. इसी बीच पवन सिंह का देशभक्ति गाना 'ऑपरेशन सिंदूर' भी इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projेेेect (27)

'ऑपरेशन सिंदूर' पर पवन सिंह ने बनाया गाना

Pawan Singh song on Operation Sindoor: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में इस वक्त हर तरफ पवन सिंह कि ही चर्चा हो रही है. आखिर उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर ऐसा गाना जो बना दिया है. जी हां,ये तो आप सब जानते ही है कि भोजपुरी सिनेमा का हमेशा से ट्रेंड रहा है जैसे ही कोई लेटेस्ट घटना हो, वह उसपर गाना जरूर लाते हैं. ऐसे में वह 'ऑपरेशन सिंदूर' पर गाना बनाना भला कैसे भूल सकते हैं. 

'ऑपरेशन सिंदूर' पर पवन सिंह ने बनाया गाना

Advertisment

वहीं आपको बता दें कि इस बार तो पवन सिंह ने खुद 'ऑपरेशन सिंदूर' पर गाना बना दिया है. यह गाना भारतीय सेना के उस जांबाज ऑपरेशन को समर्पित है, जिसमें भारत ने आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. 'सिंदूर' गाने को पवन सिंह के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने के लिरिक्स छोटू यादव ने लिखे हैं. म्यूजिक सरगम आकाश ने दिया है. 'सिंदूर' गाने के जरिए भारत की सैन्य ताकत और हौसले को बयां किया गया है. गाने के लिरिक्स भारत सेना और देश की मौजूदा स्थिति को दर्शाते हैं. 

अब तक मिल चुके गाने को इतने व्यूज

वहीं इस गाने में पवन सिंह की आवाज़ न सिर्फ़ जोश भरती है, बल्कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत की सैन्य ताकत और हौसले को भी बयां करती है. पवन सिंह का ये गाना इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेड कर रही है. लोग उनके गाने को काफी पसंद कर रहे हैं.  अभी तक इसे 1.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. संभव है कि अगर ये गाना हिट हुआ तो मेकर्स इसका वीडियो भी लाएं. फिलहाल लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. पवन सिंह वैसे भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते. ऐसे में फैंस उनके गाने को खूब सुन रहे हैं और जमकर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अब OTT पर भी रिलीज नहीं होगी राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ', 60 करोड़ के दावे पर हाई कोर्ट से मिला झटका

Entertainment News in Hindi pawan singh pawan singh bhojpuri pawan singh new song bhojpuri news latest bhojpuri news Bhojpuri news songs latest entertainement news Operation Sindoor operation sindoor in hindi pawan singh ka new song
Advertisment