पवन सिंह और मोनालिसा का 'चुम्बन' Video देख भूल जाएंगे अमिताभ बच्चन का 'चुम्मा-चुम्मा'

Pawan Singh-Monalisa Kiss Video: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और मोनालिसा का भी एक गाना खूब गर्दा उड़ा रहा है. इस गाने में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है.

Pawan Singh-Monalisa Kiss Video: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और मोनालिसा का भी एक गाना खूब गर्दा उड़ा रहा है. इस गाने में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Kaise Me Chuma Liyai Ba

Pawan Singh-Monalisa Kiss Video

Pawan Singh-Monalisa Kiss Video: इन दिनों लोगों के बीच भोजपुरी गाने सिर चढ़कर बोल रहे हैं. हर कोई इन गानों को सुनना और इस पर थिरकना पसंद करता है.  यही वजह है कि आए दिन सोशल मीडिया पर ये गाने ट्रेंड करते रहते हैं. इन दिनों भोजपुरी स्टार पवन सिंह और मोनालिसा का भी एक गाना (Pawan Singh Bhojpuri Songs) खूब गर्दा उड़ा रहा है. इस गाने में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है. दोनों के बीच की कैमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है.

Advertisment

पवन सिंह-मोनालिसा की कैमिस्ट्री 

मोनिलास और पवन सिंह ने एक साथ कई भोजपुरी हिट गाने दिए हैं. इस बीच अब दोनों का एक भोजपुरी गाना खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों के बीच बोल्ड रोमाांस देखने को मिल रहा है. इस गाने का नाम है 'कइसे में चुम्मा लियाईल बा' (Kaise Me Chuma Liyai Ba) जिसमें दोनों जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. मोनालिस अपने डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीतती हुई नजर आ रही हैं. 

गाने को धड़ल्ले से देख रहे लोग

 'कइसे में चुम्मा लियाईल बा' लोगों को बेहद पसंद है, यहीं वजह से कि 7 साल पहले रिलीज हुआ ये गाना आज भी यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. इस गाने को अब तक 19 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.  इस गाने को पवन सिंह ने अल्का झा के साथ मिलकर गया है. इसके बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं. यह गाना सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'सरकार राज' का है. इस फिल्म में पवन सिंह, मोनालिसा के अलावा रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह और काजल राघवानी भी लीड रोल में हैं.

ये भी पढ़ें- स्विमिंग पूल में नहाकर नमकिन हुई मोनालिसा, खेसारी लाल से मांगने लगी 'चुम्मा'

Entertainment News in Hindi pawan singh Monalisa latest news in Hindi Bhojpuri song pawan singh bhojpuri song Bhojpuri Actress Monalisa Dance
      
Advertisment