/newsnation/media/media_files/2025/01/13/PV5Q6GMe3lxHKVLqP1dB.jpg)
Monalisa Bold Song
Monalisa Bold Song: भोजपुरी सिनेमा से लेकर टीवी में तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा की काफी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस अपनी हॉट अदाओं से इंटरनेट पर आग लगा देती हैं. एक्ट्रेस का जब भी कोई गाना रिलीज होता है तो मिनटों में वायरल हो जाता है. मोनालिसा के गानों के फैंस दिवाने है, इसका सबूत यहीं से मिल जाता है कि उनके पुराने भोजपुरी गानें अभी भी फैंस सुनते रहते हैं. इन दिनों एक्ट्रेस का एक गाना यूट्यूब पर काफी ट्रेंड हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ बोल्ड रोमांस करती नजर आ रही हैं.
मोनालिसा का गाना उड़ा रहा गर्दा
मोनालिसा और खेसारी लाला यादव की भोजपुरी फिल्म 'नागिन' का एक जबरदस्त गाना 'देहिया नमकीन चुम्मा के मशीन' (Dehiya Namkeen Chumma Ke Machine) इंटरनेट की दुनिया में खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने में मोनालिसा का बोल्ड अवतार देख फैंस भी हैरान रह गए हैं. गाने में मोनालिसा के साथ खेसारी लाल यादव को पूल में रोमांस करते देखा जा रहा है. एक्ट्रेस इस दौरान काफी हॉट लग रही है.
मनोलिसा का वर्कफ्रंट
'देहिया नमकीन चुम्मा के मशीन' गाने को इंदु सोनाली ने गाया है और इसका म्यूजिक राजेश-रजनीश ने दिया है.वहीं, गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. बता दें, मोनालीसा अब भोजपुरी फिल्मों में नजर नहीं आती है. उन्होंने कई टीवी शोज में देखा जाता है. एक्ट्रेस ने नजर में नेगेटिव किरदार से खूब वाहवाही लूटी थी. हालांकि एक्ट्रेस कई म्यूजिक वीडियोज पर तहलका मचाती नजर आती है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं
ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे की हॉट अदाओं से सजे हैं ये भोजपुरी गाने, Video देख सर्दी में भी छूट जाएंगे पसीने