/newsnation/media/media_files/2025/04/09/3MsNtrsIZmam6bTcyigS.png)
नीले ड्रम पर बना डाला गाना
Bhojpuri Song 'Drum Me Raja': सौरभ राजपूत मर्डर केस की चर्चा इस वक्त हर तरफ देखने को मिल रही है. सौरभ की बेरहमी से हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनकी ही पत्नी मुस्कान है, जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे चाकू से मार दिया. इसके बाद पति की लाश के 15 टुकड़े कर दिए और फिर प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से पाट दिया. ये घटना हर किसी के रोंगटे खड़ी कर रही है. इसी बीच अब इस केस में एक नया एंगल सामने आया है.
नीले ड्रम पर बना डाला गाना
दरअसल, जिस नीले ड्रम का खौफ इस वक्त देश के पुरुषों में देखने को मिल रहा है, उसी ड्रम को लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री ने एक गाना रिलीज कर दिया, जो इंटरनेट पर इस वक्त तहलका मचा रहा है. अब इस गंभीर मामले को सोशल मीडिया पर लोग मजाक का हिस्सा बना रहे हैं और नीला ड्रम को लेकर कई रील्स और वीडियोज बना रहे हैं.
लोगों ने की आलोचना
इस गाने का नाम 'ड्रम में राजा' है,जो इस वक्त सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. गाने में इस हत्याकांड को ड्रामेटिक अंदाज में दिखाया गया है, जो भोजपुरी स्टाइल में मसाला डालकर पेश किया गया है. इस गाने में पत्नी अपने पति को धमकी दे रही है कि उसका मन काम में नहीं लग रहा है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह उसे मुस्कान की तरह काटकर नीले ड्रम में भर देगी. देखते ही देखते ये गाना इतना वायरल होने लगा कि अब हर कोई इसपर रील बना रहा है. हालांकि, गाने के कमेंट बॉक्स में कई सारे लोगों ने इस गाने को बकवास बताते हुए इस असल मामले की गंभीरता समझने की बात की है साथ ही इस गाने को डिलीट करने की मांग सोशल मीडिया पर उठने लगी. इस दर्दनाक हादसे पर गाना बनने पर यूजर्स काफी नाराज हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर यूजर्स लगातार इस गाने को डिलीट करने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि इस गाने गोल्डी यादव ने आवाज दी है. वहीं प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा है और प्रियांशु सिंह ने इसका संगीत दिया है.
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान, काजोल की DDLJ ने रचा इतिहास, लंदन में लगेगी फिल्म की प्रतिमा