Bhojpuri dancer obscenity video viral: सपना चौधरी से लेकर सुनीता बेबी और गोरी नागोरी तक ये उन डांसर्स के नाम है, जिनके वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर तहलका मचाते है. इनके डांस देख लोग अपना होश खो बैठते हैं. बता दें कि ये तीनों हरियाणा कि मशहूर डांसर्स है, जिनके लाखों फैंस है. उनके एक-एक ठुमके पर लोग मर मिटने को तैयार नजर आते हैं. जब भी ये किसी इवेंट में परफार्म करने जाती है वहां उनका डांस देखने के लिए बच्चों से लेकर बूढें तक इकट्ठा हो जाते है और बड़ा ही चाव से उनका डांस देखते हैं.
डांसर ने की अश्लीलता की हदें पार
वहीं कभी-कभी तो सुनीता बेबी और गोरी नागोरी के ऐसे-ऐसे डांस वीडियोज सामने आते हैं, जिसे देख लोगों कि आंखें फटी कि फटी रह जाती है. लेकिन फिलहाल इस वक्त एक ऐसी डांसर का वीडियो सामने आया है उसे देख आपके होश का तो पता नहीं लेकिन हां वीडियो देख आप मदहोश जरूर हो जाएंगे. इस वीडियो में डांसर स्टेज पर अश्लीलता की हदें पार करती नजर आ रही है. वीडियो में वह परफॉर्मेंस के दौरान एक-एक कर अपने बदन से कपड़े उतारती दिख रही है.
भोजपुरी डांसर का वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि ये डांस वीडियो किसी हरियाणवी डांसर का नहीं है बल्कि भोजपुरी डांसर का है, जिसमें वह नीले रंग का घाघरा चोली पहने हुए नजर आती है और उसके उपर वह एक सफेद रंग की शर्ट भी पहनी होती है. वीडियो में देखेंगे कि जब वह डांस कर रही होती है तो एक शख्स उनके हाथ में एक-एक करके नोट थमा रहा होता है. जब वह डांसर को पहला नोट थमाता है तो वह अपना शर्ट उतार कर फेंक देती है.
एक-एक कर उतारने लगी कपड़े
इसके बाद आप देखेंगे कि जब शख्स दूसरा नोट पकड़ाता है तो वह अपनी चोली उतारने लग जाती है. फिर देखते ही देखते धीरे-धीरे वह अपने सारे कपड़े स्टेज पर उतारने लग जाती हैं. इसके बाद वह डांसर यही नहीं रुकती. इसके बाद वह एक पानी की बोतल उठाती है और उस पानी को खुद के चेहरे और बदन पर डालने लगती है. ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर आग कि तरह वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि डांस के बहाने इस तरह की अश्लीलता करने पर रोक लगाई जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें- आराध्या बच्चन की बिगड़ी तबीयत? परफॉर्मेंस के बाद बेटी को कार की ओर झटपट लेकर भागती दिखीं ऐश्वर्या, यूं संभालती आईं नजर