भोजपुरी एक्ट्रेस Namrata Malla की अदाओं पर फिदा हुआ हर कोई

एक्ट्रेस (Namrata Malla) के कई गानों ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई है. लेकिन जिसने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी वो है उनका गाना दो घूंट था. इसके बाद उनका गाना राजा जी और बॉम्ब फिगर ने तो मानों हर किसी का ध्यान अपनी ओर खीच लिया था.

एक्ट्रेस (Namrata Malla) के कई गानों ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई है. लेकिन जिसने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी वो है उनका गाना दो घूंट था. इसके बाद उनका गाना राजा जी और बॉम्ब फिगर ने तो मानों हर किसी का ध्यान अपनी ओर खीच लिया था.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
x03 1643975657  pagespeed ic Rivfjswfle re jpg

Namrata Malla( Photo Credit : Social Media)

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Namrata Malla) लगातार खबरों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस का डांस काफी और एक्टिंग दोनों ही लोगों को पसंद आता है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों बटोर रही हैं. वहीं हालही में अदाकारा का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था,जिसमें वो अपनी अदाएं बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. उनके धमाकेदार डांस को देख हर कोई अपना सुध- बुध खो दिया था. नम्रता के लटके-झटके देखकर लोग उनके दीवाने हो गए हैं. उनके हर एक वीडियो को लोगों का खूब रिस्पॉन्स मिल रहा है. भोजपुरी एक्ट्रेसेस अब भोजपुरी सिनेमा तक सीमित नहीं रह गई हैं.  उनका जलवा अब बॉलीवुड तक पहुंच चुका है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी और सलमान खान की शादी पर दिया बड़ा बयान, वायरल हुई तस्वीरें ...

आपको बता दें भोजपुरी इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस अपने टैलेंट से टीवी और फिल्मी दुनिया में खास पहचान चुकी हैं.  इन्हीं में से एक एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Namrata Malla)है. कल तक जिस नाम से लोग अंजान थे. आज उन्ही की चर्चा हर जुबां पर हैं. एक्ट्रेस (Namrata Malla)के कई गानों ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई है. लेकिन जिसने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी वो है उनका गाना दो घूंट था. इसके बाद उनका गाना राजा जी और बॉम्ब फिगर ने तो मानों हर किसी का ध्यान अपनी ओर खीच लिया था. इन दोनों ही हिंदी गानों पर नम्रता मल्ला (Namrata Malla)ने काफी शानदार बेली डांस किया है. सिर्फ डांस ही नहीं, गाने में उनका लुक और एक्सप्रेशन भी कमाल का था. 

bhojpuri actress Namrata Malla
      
Advertisment