New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/06/vinayanand-42.jpg)
विनय आनंद का गाना हुआ रिलीज( Photo Credit : फोटो- @vinayanand786 Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
विनय आनंद का गाना हुआ रिलीज( Photo Credit : फोटो- @vinayanand786 Instagram)
अनलॉक-1 में अभिनेता गोविंदा (Govinda) के भांजे बॉलीवुड अभिनेता और गायक विनय आनंद (Vinay Anand) का गाया गाना 'हरे कृष्णा हरे राम' (Hare Krishna Hare Ram) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गीत को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. फ्लाइंग हॉर्सेस म्यूजिक इंटरटेंमेंट पर रिलीज किया गया यह गाना मस्ती से भरा है. गाना रिलीज के साथ वायरल हो रहा है. इस गाने के जरिए विनय आनंद (Vinay Anand) अपने प्रशंसकों से जिंदगी पूरी जिंदादिली से गुजारने को प्रेरित करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर चलेगा पवन सिंह का जादू, 6 जून को रिलीज होगा ये इंटरनेशनल एल्बम
View this post on Instagramसब लोग एक साथ बोलिए " हरे कृष्ण हरे राम " , गाना यूट्यूब पर है , कमेंट करें 🤗 बताइए कैसा लगा ?
A post shared by #vinay anand @vinayanand (@vinayanand786) on
हिंदी फिल्म 'आमदनी अठन्नी खर्चा रूपैया', 'लो मैं आ गया' जैसी फिल्मों से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले विनय आनंद ने इस गाने के बारे में कहा, 'गाना बेहद खूबसूरत है. यह श्रोताओं के मूड को लाइट करेगा. लॉकडाउन के बोरियत से उबारने में सहायक है और लोगों को प्रेरित करने वाला है कि वे अपनी लाइफ बहुत मजे से गुजारे.'
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में खेसारी लाल यादव ने बेटे के साथ भोजपुरी गाने पर किया जबरदस्त डांस, देखें Viral Video
विनय आनंद (Vinay Anand) ने बताया, 'गाने का संगीत बेहद कर्णप्रिय है. यह लोगों को पसंद भी आ रही है.' विनय आनंद (Vinay Anand) ने अपने अंदाज में गीत के बोल के साथ कहा, 'किसी से ना शिकायत किसी से ना गिला है जी लो यारो खुलकर मौका ऐसा मिला है छोड़-छाड़ के टेंशन वेंशन शुरू करो काम हरे कृष्णा हरे राम.' गाना 'हरे कृष्णा हरे राम' (Hare Krishna Hare Ram) को खुद विनय आनंद (Vinay Anand) ने अपनी आवाज में गाया है. इस गीत को सत्यम शिवम ने लिखा है. संगीतकार देव चैहान हैं. मिक्सिंग का काम शिशिर पांडे और पीआरओ रंजन सिन्हा ने किया है. विनय पहले भी कई गाने गा चुके हैं.
Source : IANS