Rani Chatterjee ने Google की लगाई क्लास, उम्र को लेकर दिया ये जवाब

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपनी उम्र को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में रानी ने उन ट्रोलर्स को लताड़ा है जो उन्हें उनकी उम्र को लेकर ट्रोल कर रहे हैं

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपनी उम्र को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में रानी ने उन ट्रोलर्स को लताड़ा है जो उन्हें उनकी उम्र को लेकर ट्रोल कर रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
rani chatterjee age

Rani Chatterjee ने Google की लगाई क्लास( Photo Credit : फोटो- @ranichatterjeeofficial Instagram)

भोजपुरी सिनेमा में 'लेडी सिंघम' रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. यूपी-बिहार के लाखों दिलों की धड़कन रानी चटर्जी आज भोजपुरी सिनेमा जगत की सफल अभिनेत्री हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में रानी ने अपनी उम्र को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में रानी ने उन ट्रोलर्स को लताड़ा है जो उन्हें उनकी उम्र को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. रानी ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि कैसे लोग उनकी गलत उम्र के बारे में बातें कर रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: काजोल की बेटी Nysa Devgn का पार्टी में दिखा ग्लैमरस लुक, Photo हुई वायरल

publive-image

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने पोस्ट में लिखा, 'गूगल पर अपनी उम्र को लेकर न्यूज देखती रहती हूं मगर हैरान हूं कि मीडिया वाले थोड़ा सा होमवर्क करके न्यूज क्यों नहीं बनाते. गूगल के हिसाब से मेरी उम्र 42 है. मैं क्लियर कर दूं, गूगल मेरी उम्र गलत बता रहा है. मेरी उम्र 52 है अभी. 30 मार्च को मैंने अपनी मम्मी का बर्थडे सेलिब्रेट किया. मैं अपनी मां से भी दो साल बड़ी हूं. जिन एक्ट्रेस के साथ मेरे एज की न्यूज बना रहे हैं वो सब दूध पीती बच्चियां हैं. तो आगे से अब न्यूज में मेरी 52 एज बताएं. सत्यमेव जयते.'

रानी चटर्जी के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2003 में भोजपुरी फैमिली ड्रामा ससुरा बड़ा पैसावाला से डेब्यू किया था. इस फिल्म में रानी के साथ मनोज तिवारी लीड रोल में नजर आए थे. इसके बाद रानी ने भोजपुरी में कई हिट फिल्में दी हैं.  

rani chatterjee movie list Rani chatterjee Video Rani Chatterjee age rani chatterjee real name rani chatterjee instagram Rani chatterjee photo Rani Chatterjee
Advertisment