लॉकडाउन में पति संग लॉन्ग ड्राइव पर निकलीं मोनालिसा की बाइक के ब्रेक हुए फेल, Video हुआ Viral

अपनी बोल्ड और हॉट फोटोज से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहने वालीं मोनालिसा (Monalisa) ने हाल ही में एक बाथटब में बैठे हुए अपनी तस्वीर शेयर की है

अपनी बोल्ड और हॉट फोटोज से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहने वालीं मोनालिसा (Monalisa) ने हाल ही में एक बाथटब में बैठे हुए अपनी तस्वीर शेयर की है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
monalisa

मोनालिसा का वीडियो हुआ वायरल( Photo Credit : फोटो- @aslimona Instagram)

भोजपुरी सिनेमा जगत के बाद टीवी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वालीं मोनालिसा (Monalisa) भले ही इन दिनों बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो फैंस को खूब एंटरटेन कर रही हैं. आए दिन मोनालिसा (Monalisa) और उनके पति के मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. वहीं हाल ही में मोनालिसा ने अपनी बोल्ड तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करके आग लगा दी है. मोनालिसा की तस्वीरों को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. आज हम आपको मोनालिसा के मजेदार वीडियो के साथ-साथ उनकी कुछ मनमोहक अदाओं वालीं तस्वीरें दिखाएंगे.

Advertisment

अपनी बोल्ड और हॉट फोटोज से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहने वालीं मोनालिसा (Monalisa) ने हाल ही में एक बाथटब में बैठे हुए अपनी तस्वीर शेयर की है. मोनालिसा (Monalisa) ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'चिल एंड रिलैक्स'.

यह भी पढ़ें: मिलिए रतन राजपूत की मम्मी, भाभी और बहन से, कहा- 'क्‍वारंटाइन खत्‍म, अब हम आजाद हैं'

View this post on Instagram

Chill Out, Relax And Have An Open mind 🤷‍♀️... #sunday #sundaying #sundayvibes #chill

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

वहीं इससे पहले मोनालिसा ने अपने पति के साथ वीडियो शेयर करके धमाल मचाया था. इस मजेदार टिकटॉक वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) अपने पति के साथ बाइक पर बैठी हैं. इस दौरान वे अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत से पूछती हैं कि वे कहां घूमने जा रहे हैं. विक्रांत जवाब देते हैं कि लॉन्ग ड्राइव पर.

यह भी पढ़ें: आशा भोसले ने खोला राज, कहा- लता दीदी और मेरे बीच कभी संगीत पर चर्चा नहीं होती

वहीं मोनालिसा का एक मैलोड्रामा वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो रोते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा मोनालिसा ने एक साड़ी में वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में मोनालिसा भोजपुरी में कुछ कहती नजर आ रही हैं. भोजपुरी, हिन्दी, बांग्ला समेत कई भाषाओं में फिल्में कर चुकीं मोनालिसा कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रही हैं. मोनालिसा की इन तस्वीरों को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. मोनालिसा के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो टीवी सीरीयल ‘नजर’ (Nazar) में एक नेगेटिव रोल निभा रही हैं.

Source : News Nation Bureau

Monalisa
Advertisment