होली (Holi) जितने करीब आ रही है. लोगों का एक्साइटेमेंट उतना ही बढ़ता जा रहा है. अब होली में गानों के महत्व को तो लोग समझ ही सकते हैं. खासतौर भोजपुरी गाने जिसको सुनने के बाद लोगों के तन बदन में आग लग जाती है. इस बार की होली को और भी शानदार बनाने के लिए पवन सिंह (Pawan singh) और स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha)ने लोगों को सरप्राइज किया है. दरअसल, इनका गाना व्हाइट-व्हाइट लहंगा (White White Lahanga)लोगों के सामने आ चुका है. इस गाने को हर कोई प्यार देते हुअ नजर आ रहा है. होली के त्योहार पर भोजपुरी गानों की धूम ना मचे तो क्या ही मजा. जिसका खास ख्याल रखा है भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh)ने, इनका गाना फैंस को काफी मनोंरंजन करा रहा है.
आपको बता दें , पवन सिंह का गाना व्हाइट-व्हाइट लहंगा (White White Lahanga)रिलीज होते सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने के व्यूज धड़ाधड़ बढ़ते जा रहे हैं. पवन सिंह ने अपने स्पेशल होली सॉन्ग को शुभ लाभ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. कुछ ही मिनटों पर इस गाने ने पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस गाने में एक्टर के साथ भोजपुरी क्वीन स्मृति सिन्हा खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं. दोनों की कैमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. स्मृति सिन्हा के लटके-झटके पर पूरा यूपी बिहार फिदा हो चुका है. इनकी इस दमदार परफॉर्मेंस देख फैंस काफी एंजॉय कर रहे हैं.