किसी ने झेला ब्रेकअप का दर्द, तो किसी का हुआ तलाक, प्यार में भोजपुरी की इन हसीनाओं का टूटा दिल

Bhojpuri Actresses Heartbreak: हम आपको बताने जा रहे हैं भोजपुरी की उन एक्ट्रेसेस के बारे में, जिन्हें प्यार हुआ और फिर उनका ब्रेकअप हो गया. आइए जानते हैं.

Bhojpuri Actresses Heartbreak: हम आपको बताने जा रहे हैं भोजपुरी की उन एक्ट्रेसेस के बारे में, जिन्हें प्यार हुआ और फिर उनका ब्रेकअप हो गया. आइए जानते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
tfghj

image source social media

Bhojpuri Actresses Heartbreak: भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीनाएं हैं, जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीता है. अपने इस लेख में हम आपसे भोजपुरी की उन हसीनाओं के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्हें पहले प्यार हुआ और फिर उसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया. इसके अलावा कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने शादी तो की, लेकिन उनका भी तलाक हो गया. आइए आपको बताते हैं इन एक्ट्रेसेस के नाम..

पाखी हेगड़े

Advertisment

इस लिस्ट में पहला नाम भोजपुरी एक्ट्रेस की टॉप हसीनाओं में शुमार पाखी हेगड़े का है. आपको बता दें कि पाखी ने अपने करियर के पीक पर उमेश हेगड़े से शादी की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां हैं. वहीं बता दें, 2012 में पाखी का उमेश से तलाक हो गया था और उस समय एक्ट्रेस सिंगल मदर बनकर अपनी बेटियों की परवरिश कर रही हैं.  

अक्षरा सिंह

अब बात करते हैं भोजपुरी की सबसे खूबसूरत और टेलेंटेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार अक्षरा सिंह की. दरअसल, अब अक्षरा एक्टिंग में नहीं बल्कि सिंगिंग में अपना करियर बना रही हैं. अक्षरा ने अभी तक  शादी नहीं की है, लेकिन वो भोजपुरी के पवार स्टार पवन सिंह ले साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कई बार अपने इंटरव्यू में खुलेआम पवन सिंह पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है. 

रश्मि देसाई

वहीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई भले ही अब टीवी की दुनिया में एक्टिव हों, लेकिन एक समय था जब वो भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना नाम थी. उन्होंने  एक्टर नंदीश संधु से 2012 में शादी की थी, जिसके करीब चार बाद ही उनका हो गया. 

अंजना सिंह

अंजना सिंह ने खेसारी लाल यादव और निरहुआ जैसे बड़े-बड़े एक्टर के साथ काम किया है. इसके बाद एक्ट्रेस ने सिंगर और एक्टर यश मिश्रा से शादी की थी, लेकिन शादी के साल बाद ही उनका तलाक हो गया. अब एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ हैं और वो अब लखनऊ में रहती हैं. वहीं एक्टर यश ने निधि झा से दूसरी शादी कर ली है.

ये भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: तेजस्विनी की याद में तड़पेगा नील, सबके सामने जूही को करेगा अनदेखा

Entertainment News in Hindi Akshara Singh latest news in Hindi Bhojpuri Akshara Singh affairs Anjana Singh Bhojpuri
Advertisment