मंदिर में मुस्लिम भोजपुरी एक्ट्रेस को देख होने वाला था बवाल, इस डर से सबीहा शेख बनीं रानी चटर्जी

Bhojpuri actress: आज हम आपको भोजपुरी फिल्म की उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो धर्म से मुस्लिम हैं लेकिन उन्होंने एक डर कि वजह से हिंदू नाम से फिल्मों में अपनी पहचान बनाई. आप भी इस एक्ट्रेस का नाम सुनकर चौंक जाएंगे.

Bhojpuri actress: आज हम आपको भोजपुरी फिल्म की उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो धर्म से मुस्लिम हैं लेकिन उन्होंने एक डर कि वजह से हिंदू नाम से फिल्मों में अपनी पहचान बनाई. आप भी इस एक्ट्रेस का नाम सुनकर चौंक जाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project (100)ervger

इस वजह से मुस्लिम से हिंदू बनीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस

Bhojpuri actress: यूं तो बाॅलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने शादी या करियर के लिए अपना धर्म बदला है. हालांकि आज हम आपको एक भोजपुरी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने न तो शादी के लिए धर्म बदला नहीं अपने करियर के लिए बल्कि एक्ट्रेस को एक डर कि वजह से अपना नाम हिंदू रखना पड़ा ताकि लोग बवाल न करे. इसके बाद से ही वो अपने हिंदू नाम से ही पहचानी जानी लगीं. आइए आपको बताते हैं पूरा माजरा.

Advertisment

कौन हैं वो एक्ट्रेस?

हम जिस भोजपुरी एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम रानी चटर्जी है. भोजपुरिया क्वीन रानी चटर्जी को इंडस्ट्री में आये काफी साल हो गए. 14 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में आते ही भोजपुरिया दर्शकों के दिलो दिमाग में छा जाने वाली ऐक्ट्रेस रानी का जलवा आज भी कायम है. रानी चटर्जी आज भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने भोजपुरी में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.  

नाम बदलने की कहानी है दिलचस्प

हालांकि क्या आप जानते हैं कि रानी चटर्जी का असली नाम सबीहा शेख है और उनके नाम बदलने की कहानी काफी दिलचस्प है.असल में रानी मुस्लिम हैं. लेकिन किन्ही कारणों कि वजह से उन्हें हिंदू नाम रखना पड़ा था. आइए जानते है उनके मुस्लिम से हिंदू बनने का ये दिलचस्प किस्सा. रानी चटर्जी ने साल 2004 में "ससुरा बड़ा पइसा वाला" नाम की भोजपुरी फिल्म से अपना एक्टिंग करियर स्टार्ट किया था. इस फिल्म में मनोज तिवारी ने लीड रोल प्ले किया था. इस मूवी से रानी रातों रात हिट हो गई थीं और फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर बड़ा रिकॉर्ड बनाया था.  

इस वजह से मुस्लिम से बनीं हिंदू

इसी फिल्म के एक सीन की शूटिंग किसी मंदिर में होनी थी. इस सीन में रानी को मंदिर के अंदर भगवान की प्रतिमा के सामने सिर पटकना था. फिल्म के डायरेक्टर अजय सिन्हा को डर था कि कहीं एक्ट्रेस के मुस्लिम होने के कारण मंदिर में कोई बवाल ना कर दे. शूटिंग के दौरान सेट पर मौजूद लोगों और मीडिया ने जब ऐक्ट्रेस का नाम पूछा तो डायरेक्टर ने सोचा कि मुस्लिम होने की वजह से कोई बवाल ना हो जाए इसिलिए उन्होनें ऐक्ट्रेस का हिंदू नाम रानी बता दिया. 

सबिया शेख सें रानी चटर्जी नाम कैसे पड़ा Ft. Rani Chatterjee | RealTalk Podcast #ranichatterjee #bojpuriactress #bhojpuri #bhojpurifilm #BhojpuriFilmIndustry #podcast

Posted by RealTalk Podcast on Wednesday, October 2, 2024

एक्ट्रेस के लिए लकी बना ये नाम

इसके बाद जब रानी का सरनेम पूछा गया तो डायरेक्टर को कुछ समझ नहीं आया कि क्या बताऊ. तो उनके दिमाग में  चटर्जी सरनेम आया. दरअसल उन दिनों रानी मुखर्जी काफी फेमस थीं तो उनके मुंह से अचानक निकल गया कि इनका नाम रानी चटर्जी है. तो इसी फिल्म के सीन के चलते सबीहा रानी चटर्जी के नाम से फेमस हो गईं. हालांकि रानी के नाम बदलने से उनके घरवाले काफी नाराज़ हुए थे. एक इंटरव्यू के दौरान रानी ने बताया था कि, उनके घरवाले शुरू में इस बात को लेकर नाराज हुए थे. लेकिन रानी अपने इस नाम को बेहद लकी मानती हैं क्योंकि इसी नाम के बदौलत उन्हें इतनी कामयाबी हासिल हुई है. 

ये भी पढ़ें- गोविंदा की पत्नी सुनीता ने शराब के लिए की हद पार, धर्म के साथ किया खिलवाड़

Bhojpuri News Bhojpuri Gossip Bhojpuri Actress Rani Chatterjee sabiha shaikh Entertainment News in Hindi Rani Chatterjee religion Rani Chatterjee muslim Muslim Actress Muslim Actresses changed their name bhojpuri news latest bhojpuri news Rani Chatterjee bhojpuri news in hindi
Advertisment