भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा बनीं दूसरी बार मां, यश कुमार के घर आई नन्ही परी

Nidhi Jha Baby Girl: मशहूर एक्ट्रेस निधि झा और एक्टर यश कुमार के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. जी हां, निधि झा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है.

Nidhi Jha Baby Girl: मशहूर एक्ट्रेस निधि झा और एक्टर यश कुमार के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. जी हां, निधि झा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bhojpuri actress Nidhi Jha becomes mother for second time Yash Kumar blessed with baby girl

Nidhi Jha Baby Girl

Nidhi Jha Baby Girl: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस निधि झा और एक्टर यश कुमार के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. जी हां, निधि झा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. इस खुशखबरी की जानकारी खुद यश कुमार और निधि झा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा की है. वहीं इस गुड न्यूज़ के सामने आते ही फैंस से लेकर कई स्लेबस कपल को बधाई दे रहे हैं. 

Advertisment

सोशल मीडिया पर शेयर की बेटी की पहली झलक

यश कुमार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अस्पताल से पत्नी निधि और बेटी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में निधि झा बेड पर लेटी नजर आ रही हैं, जबकि यश अपनी लाडली बिटिया को गोद में लिए मुस्कुरा रहे हैं. वहीं फोटो शेयर करते हुए यश कुमार ने लिखा, 'लक्ष्मी आई हैं. समस्त भोजपुरिया जहांन आप सभी मेरा परिवार हैं. आज सुबह हमारे परिवार में बिटिया रानी आई हैं. आप सभी हमारी लक्ष्मी बिटिया को बहुत सारा आशीर्वाद देकर हमें अनुप्राणित करें. धन्यवाद आपका - यश कुमार व निधि मिश्रा.'

फैंस ने दी ढेरों शुभकामनाएं

यश के इस पोस्ट पर फैंस और भोजपुरी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, 'ढेर सारी बधाई भाई साहब और भाभी जी को.' वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'पुत्री रत्न की प्राप्ति पर दिल से शुभकामनाएं. आपकी फैमिली सदा खुशहाल रहे.' आपको बता दें कि यश कुमार और निधि झा साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के एक साल बाद, 2024 में निधि ने बेटे शिवाय को जन्म दिया था. अब बेटी के आगमन के साथ यश और निधि की फैमिली कंप्लीट हो गई है.

ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने अवॉर्ड खरीदने के आरोप पर दिया करारा जवाब, एक्टर ने यूजर को जमकर लगाई लताड़

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bhojpuri Actor Yash Kumar Nidhi Jha Nidhi Jha Baby Girl Nidhi Jha Yash Kumar
Advertisment