/newsnation/media/media_files/2025/10/30/bhojpuri-actress-nidhi-jha-becomes-mother-for-second-time-yash-kumar-blessed-with-baby-girl-2025-10-30-13-47-11.jpg)
Nidhi Jha Baby Girl
Nidhi Jha Baby Girl: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस निधि झा और एक्टर यश कुमार के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. जी हां, निधि झा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. इस खुशखबरी की जानकारी खुद यश कुमार और निधि झा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा की है. वहीं इस गुड न्यूज़ के सामने आते ही फैंस से लेकर कई स्लेबस कपल को बधाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर की बेटी की पहली झलक
यश कुमार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अस्पताल से पत्नी निधि और बेटी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में निधि झा बेड पर लेटी नजर आ रही हैं, जबकि यश अपनी लाडली बिटिया को गोद में लिए मुस्कुरा रहे हैं. वहीं फोटो शेयर करते हुए यश कुमार ने लिखा, 'लक्ष्मी आई हैं. समस्त भोजपुरिया जहांन आप सभी मेरा परिवार हैं. आज सुबह हमारे परिवार में बिटिया रानी आई हैं. आप सभी हमारी लक्ष्मी बिटिया को बहुत सारा आशीर्वाद देकर हमें अनुप्राणित करें. धन्यवाद आपका - यश कुमार व निधि मिश्रा.'
फैंस ने दी ढेरों शुभकामनाएं
यश के इस पोस्ट पर फैंस और भोजपुरी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, 'ढेर सारी बधाई भाई साहब और भाभी जी को.' वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'पुत्री रत्न की प्राप्ति पर दिल से शुभकामनाएं. आपकी फैमिली सदा खुशहाल रहे.' आपको बता दें कि यश कुमार और निधि झा साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के एक साल बाद, 2024 में निधि ने बेटे शिवाय को जन्म दिया था. अब बेटी के आगमन के साथ यश और निधि की फैमिली कंप्लीट हो गई है.
ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने अवॉर्ड खरीदने के आरोप पर दिया करारा जवाब, एक्टर ने यूजर को जमकर लगाई लताड़
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us