अभिषेक बच्चन ने अवॉर्ड खरीदने के आरोप पर दिया करारा जवाब, एक्टर ने यूजर को जमकर लगाई लताड़

Abhishek Bachchan Reply on Brought Award: हाल ही में अभिषेक को उनकी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ (2024) के लिए बेस्ट एक्टर का पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. जिसके बाद एक यूजर ने उनपर अवॉर्ड खरीदने का आरोप लगया है, जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Abhishek Bachchan Reply on Brought Award: हाल ही में अभिषेक को उनकी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ (2024) के लिए बेस्ट एक्टर का पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. जिसके बाद एक यूजर ने उनपर अवॉर्ड खरीदने का आरोप लगया है, जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Abhishek Bachchan break silence on buying award allegations actor lashed out at user

Abhishek Bachchan Reply on Brought Award

Abhishek Bachchan Reply on Brought Award: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. जी हां, बीते साल जहां एक्टर पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन से तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में थे, वहीं अब उन पर अवॉर्ड खरीदने का आरोप लगाया गया है. चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में सब कुछ बताते हैं. 

Advertisment

अभिषेक पर अवॉर्ड खरीदने का आरोप

दरअसल, हाल ही में अभिषेक को उनकी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ (2024) के लिए बेस्ट एक्टर का पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. यह खबर सामने आने के बाद उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर खुशी जताई, लेकिन कुछ यूजर्स ने अभिषेक पर अवॉर्ड खरीदने का आरोप लगा दिया.
आपको बता दें कि एक यूजर ने अपने एक्स पर लिखा, 'वो भले ही एक अच्छे इंसान हों, लेकिन यह कहने में मुझे झिझक नहीं कि प्रोफेशनल तौर पर अभिषेक एक उदाहरण हैं कि कैसे अवॉर्ड खरीदे जाते हैं और बेहतर पीआर बनाए रखा जाता है. उन्होंने अपने करियर में अब तक एक भी सोलो ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं दी है. ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए मिला अवॉर्ड पैसों से खरीदा गया लगता है, क्योंकि इस फिल्म को कुछ फिल्म क्रिटिक्स के अलावा किसी ने नहीं देखा.'

यूजर ने आगे लिखा, 'अब यह कहा जा रहा है कि साल 2025 अभिषेक बच्चन का रहा है. हालांकि, इंडस्ट्री में उनसे बेहतर एक्टर मौजूद हैं, जो लोकप्रियता, काम और तारीफ के असली हकदार हैं. लेकिन अफसोस, उनके पास न तो स्मार्ट पीआर है और न ही पैसा.'

अभिषेक बच्चन ने दिया करारा जवाब

इन आरोपों पर अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए साफ कहा, 'सीधी बात कहूं तो मैंने कभी कोई अवॉर्ड नहीं खरीदा और न ही किसी पीआर एजेंसी की मदद ली है. यह बस मेरी मेहनत, खून, पसीना और आंसुओं का नतीजा है. मुझे पता है कि मेरी बात पर तुरंत यकीन नहीं किया जाएगा, लेकिन आपको चुप कराने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि मैं और ज्यादा मेहनत करूं. ताकि आने वाले समय में जब मुझे कोई अचीवमेंट मिले, तो उस पर किसी को शक न हो. मैं आपको पूरे सम्मान और सौम्यता के साथ गलत साबित कर दूंगा.' वहीं अब अभिषेक बच्चन का यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. कई फैंस ने उनके इस जवाब की तारीफ की और अभिनेता के समर्थन में पोस्ट शेयर किए हैं.

ये भी पढ़ें: Mamta Kulkarni ने अंडरवर्ल्ड डॉन को लेकर दिया विवादित बयान, बोलीं- 'दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं'

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Abhishek Bachchan career Abhishek Bachchan Aishvarya Rai Abhishek Bachchan Abhishek Bachchan Reply on Brought Award
Advertisment