/newsnation/media/media_files/2025/02/25/Sd8Fxfok2BcIRlAAs4w3.jpg)
image source social media
Bhojpuri Song Video Viral: सोशल मीडिया पर अक्सर भोजपुरी एक्ट्रेस और डांसर नम्रता मल्ला के गाने वायरल होते रहते हैं. नम्रता अपने जबरदस्त डांस मूव्स से बॉलीवुड की अच्छी-अच्छी डांसर को टक्कर देती हैं. जी हां, फैंस भी उनकी इसी अदा के दीवाने हैं. तो अब ऐसे में उनका एक गाना सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. जी हां उनका ये गाना कुछ समय पहले रिलीज हुआ है, जिसे सभी फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. हम जानते हैं अब ये सुनकर आप भी इस गाने का नाम जानना चाहते हैं तो दिर आइए देरी न करते हुए हम आपको बताते हैं उनके इस गाने का नाम...
नम्रता मल्ला का अंदाज देख फैंस हुए दीवाने
नम्रता मल्ला का जो गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है उसका नाम है ‘पिंजरे वाली मुनिया’. यह गान इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में नम्रता मल्ला ने पीला घाघरा-चोली पहन हुआ है, जिसमें वो मदमस्त होकर डांस कर रही हैं. एक्ट्रेस का ये अंदाज देख फैंस तो उनके दीवाने ही हो गए हैं और उनके इस गाने को खूब लाइक और कमैंट्स कर रहे हैं.
ऐसा पहली बार नहीं जब नम्रता मल्ला अपने हॉट अंदाज से लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं. जी हां बल्कि एक्ट्रेस अपने हर गाने से सोशल मीडिया पर छा जाती हैं. लोग भी उन्हें अपना खूब प्यार देते हैं.
गाने को मिल चुके हैं कई मिलियन व्यूज
आपको बता दें कि इस गाने को नीलकमल सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. वहीं गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखें हैं और म्यूजिक शुभम राज ने दिया है. इस भोजपुरी गाने की कोरियोग्राफी और डायरेक्शन किया है लकी विश्वकर्मा ने, वहीं इसका प्रोडक्शन आकाश विश्वकर्मा ने किया है. सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब के आधिकारिक चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को अमेजॉन म्यूजिक और स्पॉटिफाई जैसे प्लेटफार्म पर भी सुना जा सकता है. साथ ही आपको बता दें कि इस गाने को अभी तक कई मिलियन्स व्यूज भी मिल चुके हैं.