India's Got Latent मामले में Ranveer Allahbadia ने महाराष्ट्र सायबर सेल के सामने मानी अपनी गलती, कहा- ‘मुझसे भूल हो गई’

Indias Got Latent Case: रणवीर इलाहाबादिया ने महाराष्ट्र सायबर सेल के सामने अपने बयान को दर्ज कराते समय, जांच अधिकारी के सामने अपनी गलती मान ली है.

author-image
Uma Sharma
New Update
dfhf

image source social media

Indias Got Latent Case: इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got Latent) मामले में नया अपडेट सामने आया है. जहां बीते दिन रणवीर इलाहाबादिया ने महाराष्ट्र सायबर सेल के सामने अपने बयान को दर्ज करवाने की बात कही थी. वहीं अब रणवीर ने जांच अधिकारी के सामने अपनी गलती मान ली है. यूट्यूबर ने कहा कि उनसे भूल हो गई है.

Advertisment

रणवीर इलाहाबादिया ने कहा- मुझसे गलती हो गई है

सूत्रों के मुताबिक, रणवीर ने पुलिस में दिए बयान में कहा है कि, मैं समय रैना का दोस्त हूं. यही वजह है कि मैं उस शो में गया था. रणवीर ने आगे कहा कि जिस लाइन को लेकर विवाद हुआ है उस लाइन को बोलना उनकी गलती थी. उनको ये सब नहीं बोलना चाहिए था. 

शो के लिए रणवीर ने नहीं लिए थे पैसे?

अब जहां रणवीर इलाहाबादिया ने पुलिस के सामने अपनी गलती को मान लिया है, वहीं उन्होंने ये भी दावा किया है उसने शो के लिए पैसे नहीं लिए थे. रणवीर ने पुलिस को बताया कि हम यूट्यूबर हैं और इसी वजह से एक दूसरे के शो पर दोस्ती के चलते आते रहते हैं. 

यहां पर जान लीजिए क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि युट्यूबर समय रैना पर इंडियाज गॉट लेटेंट नाम का शो चलते हैं. ये एक डार्क कॉमेडी शो है. इसमें कुछ दिन पहले फेमस युट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया भी गेस्ट बनाकर आए थे. इस दौरान शो में माता-पिता को लेकर एक विवादित बयान दिया गया था, जिसकी वजह से शो और युट्यूबर कानूनी पचड़े में फंस गए. इसको लेकर रणवीर और समय के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराइ गई थी. जिसकी जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की सफलता पर जताई खुशी, पति रणबीर कपूर के साथ मनाया इस डायरेक्टर का जन्मदिन

latest news in Hindi India’s Got Latent Entertainment News in Hindi India's Got Latent Controversy Ranveer Allahabadia Ranveer Allahabadia Viral video Bollywood News in Hindi
      
Advertisment