मोनालिसा बनीं 'डायन', बैकलेस चोली पहन लंबी चोटी में दिखाया अपना खूंखार अवतार

Monalisa new look: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने हाल में अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इन तस्वीरों में वह बैकलेस चोली पहने डायन के खूंखार किरदार में नजर आ रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-24T103221.240

मोनालिसा बनीं 'डायन'

Monalisa new look: भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास अपने हॉट अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर फैंस के बीच चर्चा में बनी रहती हैं. ऐसे में एक बार फिर मोनालिसा अपने हालिया तस्वीरों को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं. इन तस्वीरों में वह बैकलेस चोली पहने डायन के खूंखार किरदार में नजर आ रही हैं. 

Advertisment

मोनालिसा फिर बनेंगी डायन

दरअसल, मोनालिसा जल्द ही  सुपरनैचुरल शो ‘जादू तेरी नजर’ में शानदार एंट्री लेगी. इस शो में एक्ट्रेस एक बार फिर से डायन के किरदार में नजर आने वाली हैं. इस खबर को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट शेयर कर खुद ही कंफर्म कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपने डायन लुक की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मरून शेड की साड़ी के साथ बैकलेस चोली पहने नजर आ रही हैं और उन्होंने एक लंबी चोटी बना रखी है. एक्ट्रेस का ये लुक जितना बोल्ड दिख रहा है, उतना ही खूंखार भी है. ऐसे में मोनालिसा का ये लुक सामने आते ही लोगों के बीच उनके इस किरदार को देखने के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई है. 

इस शो में भी निभाया था खूंखार किरदार

एक्ट्रेस ने अपने इस लुक की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है-  ‘जादू तेरी नजर’ स्टार प्लस पर और कभी भी जियो हॉस्टार पर देखें. बता दें कि ‘जादू तेरी नजर’ से पहले मोनालिसा टीवी शो "नजर" में डायन का किरदार निभा चुकी हैं. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इस शो में उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके लुक को भी लोगों ने खूब सराहा था. अब देखने ये दिलचस्प होगा कि "नजर" की तरह इस शो में भी एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत पाती हैं या नहीं. 

ये भी पढ़ें- 12th Result: ‘ये हैं मोहब्बतें’ की 17 साल की ‘रूही’ ने 12वीं की परीक्षा में किया कमाल, मार्क्स सुनकर नहीं होगा यकीन

JioHotstar starplus Jaadu Teri Nazar Monalisa new look Bhojpuri Actress Monalisa actress Monalisa bhojpuri news in hindi bhojpuri news Entertainment News in Hindi latest entertainment news
      
Advertisment