/newsnation/media/media_files/2025/04/17/HBH6H5z6VEWr83Q0n4M4.jpg)
बागेश्वर धाम पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह Photograph: (Instagram)
Akshara singh meets Dhirendra shastri: देशभर में बागेश्वर धाम सरकार के काफी भक्त हैं, हमेशा उनसे मिलने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है. वहीं कुछ सेलेब्स भी बाबा के परम भक्त हैं, जो अक्सर उनके दरबार में हाजिरी लगाते नजर आते हैं. अब इस लिस्ट में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नाम भी शामिल हो गया है.
बागेश्वर धाम पहुंची अक्षरा सिंह
जी हां, हाल ही में अक्षरा सिंह बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में पहुंची थीं, जहां उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वह भक्ति में लीन बागेश्वर बाबा यानी धीरेन्द्र शास्त्री का आशीर्वाद लेती हुई नजर आ रही हैं. उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बालाजी की भक्ति में लीन नजर आईं एक्ट्रेस
अक्षरा सिंह ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें वह सफेद रंग का सूट पहने और गुलाबी रंग का दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं. पहली तस्वीर में अक्षरा सिंह ‘बालाजी' के आगे हाथ जोड़कर खड़ी दिख रही रही हैं, तो वहीं दूसरी तस्वीर में धीरेंद्र शास्त्री अक्षरा सिंह के हाथों में बागेश्वर धाम की तस्वीर थमाते दिख रहे हैं. आखिरी तस्वीर में भी एक्ट्रेस बालाजी के सामने आंखें बंद कर उनकी भक्ति में लीन नजर आ रही हैं.
फैंस कर रहे तारीफ
इन तस्वीरों के कैप्शन में अक्षरा सिंह ने लिखा, “बालाजी और बागेश्वर सरकार अब मुंबई की धरती परसीता राम.” एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैंस उनके तस्वीरें पर कमेंट कर 'जय श्री राम' का नारा लगाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि भोजुपरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे हसीन एक्ट्रेस में से एक हैं. अक्षरा सिंह ने अपनी एक्टिंग के दमपर भोजपुरी से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वहीं एक्टिंग के अलावा अक्षरा सिंह अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं.